Advertisement

Parenting Attitudes: बच्चों की मुस्कान चाहिए? तो ये आदतें अभी बदलें

Parenting Attitudes

ParentingTips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा खुश, आत्मविश्वासी और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई बार बच्चों की उदासी या चिड़चिड़ापन उनकी पढ़ाई या दोस्तों की वजह नहीं, बल्कि पेरेंटिंग के कुछ गलत रवैये (Parenting Attitudes) होते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों की सच्ची मुस्कान चाहते हैं, तो आज ही इन आदतों पर ध्यान देना जरूरी है.

TigerReserveIndia: ये हैं भारत के 5 सबसे बेस्ट टाइगर रिजर्व, जानिए

ये आदतें अभी बदलें

1. हर बात पर तुलना करना- बच्चों की तुलना भाई-बहन या दूसरों के बच्चों से करना उनकी आत्म-विश्वास को कमजोर करता है. तुलना बच्चों को खुद को कमतर महसूस कराने लगती है.

2. जरूरत से ज्यादा कंट्रोल- हर फैसले में बच्चों को कंट्रोल करना उन्हें डरपोक और उलझन में डाल सकता है, बच्चों को अपनी उम्र के हिसाब से फैसले लेने का मौका देना जरूरी है.

3. गलती पर तुरंत डांटना- गलती करना सीखने का हिस्सा है. बार-बार डांटने से बच्चे अपनी बातें छिपाने लगते हैं और खुलकर बोलने से डरने लगते हैं.

4. भावनाओं को नजरअंदाज करना- “कुछ नहीं हुआ” या “इतनी सी बात पर क्यों रो रहे हो” जैसे वाक्य बच्चों की भावनाओं को कमजोर करते हैं, उनकी भावनाओं को समझना और स्वीकार करना बेहद जरूरी है.

5. समय न देना- महंगे खिलौने या गैजेट्स बच्चों को खुश नहीं रख सकते, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पैरेंट्स का समय और ध्यान बच्चों की सबसे बड़ी जरूरत है.

    एक्सपर्ट की राय
    चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा शर्मा के अनुसार, बच्चों की खुशी का सबसे बड़ा आधार सुरक्षित और समझदार पेरेंटिंग है, जब बच्चे खुद को सुना और समझा हुआ महसूस करते हैं, तभी वे अंदर से खुश रहते हैं.

    यह भी पढ़े-RelationshipAdvice: पति हर बात पर पत्नी को ही क्यों दोष देते हैं? जानिए