IND vs NZ : वॉशिंगटन सुंदर के साथ हुई नाइंसाफी? मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी पर किया तीखा हमला, वनडे सीरीज के पहले मैच के सिलेक्शन फैसले पर छिड़ा जबरदस्त विवाद! भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त तो ले ली, लेकिन चोटिल वॉशिंगटन को अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी भेजने का फैसला अब पूरे क्रिकेट जगत में बहस का विषय बन गया है। सुंदर की चोट गंभीर होने से वह सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह आयुष बडोनी को मौका मिला, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व कप्तान कैफ ने कोच गंभीर को principally जिम्मेदार ठहराया है।
मैच के फैसले पर बवाल
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोमांचक 4 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन अंतिम ओवरों में चोटिल वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला सुर्खियों में है। सुंदर ने 7 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए, लेकिन चोट गंभीर होने से सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह दिल्ली के आयुष बडोनी को वनडे टीम में शामिल किया गया। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद कैफ ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी पर तीखा प्रहार किया है।
कैफ की कड़ी आलोचना
अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने कहा कि चोटिल सुंदर को भेजना गलत था, क्योंकि वह रनिंग में असहज दिख रहे थे और डबल्स लेने में नाकाम रहे। केएल राहुल एक छोर पर जमे थे, तब फिट खिलाड़ी जैसे कुलदीप यादव या हर्षित राणा को भेजा जा सकता था। कैफ ने शुभमन गिल का ही उदाहरण दिया- दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में गिल चोटिल होने पर बैटिंग नहीं उतरे, ताकि चोट न बढ़े। उन्होंने जोर देकर कहा, “खिलाड़ी की फिटनेस पहले प्राथमिकता होनी चाहिए।”
बडोनी सिलेक्शन पर भी सवाल
वॉशिंगटन के बाहर होने के बाद बडोनी का वनडे कॉल-अप विवादों में है। पूर्व खिलाड़ी इसे गंभीर का ‘कोटा’ बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फेवरिटिज्म के आरोप लग रहे हैं। मुख्य कोच गंभीर की ऑलराउंडर प्राथमिकता वाली रणनीति पर सवाल उठे हैं।
टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी
यह विवाद भारतीय क्रिकेट में सिलेक्शन पॉलिसी पर बहस छेड़ रहा है। गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है, लेकिन चोट के जोखिम ने सवाल खड़े कर दिए। दूसरा वनडे 14 जनवरी को होगा।
यह भी पढ़ें – IND vs NZ 2nd ODI: सीरीज कब्जा करने उतरेगा भारत, बडोनी या नीतीश किसे मिलेगा मौका?


























