StudentGuidance: हर साल लाखों छात्र UGC-NET परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि NET और JRF में असली अंतर क्या है? क्या दोनों एक ही हैं या अलग-अलग? आइए आसान भाषा में समझते हैं.
AMU : पिता से वीडियो काल पर बात करते हुए इंजिनयरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी
NET क्या है? (National Eligibility Test)
NET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हो जाता है. NET पास करने पर टीचिंग एलिजिबिलिटी मिलती है, इसमें कोई मासिक फेलोशिप नहीं मिलती, यह परीक्षा मुख्य रूप से शिक्षण करियर के लिए होती है.
JRF क्या है? (Junior Research Fellowship)
JRF भी UGC-NET परीक्षा के माध्यम से ही प्राप्त होती है, लेकिन यह रिसर्च फोकस्ड होती है. JRF क्वालिफाई करने वालों को रिसर्च फेलोशिप मिलती है, फेलोशिप की अवधि सामान्यतः 5 साल होती है. JRF से PhD और रिसर्च करियर का रास्ता आसान होता है.
कौन सा विकल्प आपके लिए सही?
अगर आपका लक्ष्य कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ाना है, तो NET पर्याप्त है. अगर आप PhD और रिसर्च में जाना चाहते हैं, तो JRF बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़े-SpiceGardenofIndia: भारत का ‘मसालों का बगीचा’ कहलाने का असली कारण क्या है?
























