Advertisement

AMU : पिता से वीडियो काल पर बात करते हुए इंजिनयरिंग की छात्रा ने लगाई फांसी

AMU: Engineering student hangs herself while talking to her father on video call

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) : में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे कैंपस को स्तब्ध कर दिया है। कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा की फाइनल ईयर छात्रा इंशा फातिमा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार और विश्वविद्यालय प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।​

छात्रा का परिचय और पृष्ठभूमि

20 वर्षीय इंशा फातिमा आजमगढ़ जिले के टेढ़िया मस्जिद क्षेत्र की रहने वाली थी। वह एएमयू के सरोजिनी नायडू हॉस्टल में अकेले रहकर डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं, जबकि परिवार आजमगढ़ में रहता है। इंशा फाइनल ईयर में थी और पढ़ाई में सक्रिय मानी जाती थी, लेकिन इस घटना ने उसके परिजनों को गहरा आघात पहुंचाया।​

वीडियो कॉल पर हुई दर्दनाक घटना

सोमवार देर रात इंशा अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान अचानक उसने दुपट्टे से पंखे पर फंदा बना लिया। यह मंजर देख पिता सन्न रह गए और बेटी को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इंशा ने उनकी एक न सुनी और फंदे से लटक गई। पिता ने तुरंत एएमयू में काम करने वाले अपने रिश्तेदार को फोन कर पूरी घटना बताई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई।​

बचाव प्रयास और इलाज विफल

रिश्तेदार और हॉस्टल स्टाफ फौरन कमरे पर पहुंचे। दरवाजा खुला होने से अंदर का भयावह दृश्य सामने आ गया, जहां इंशा फंदे से लटकी छटपटा रही थी। स्टाफ ने उसे तुरंत उतारा और जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही इंशा ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे कैंपस में सनसनी फैला दी।​

पुलिस जांच और कैंपस में हड़कंप

मौत की सूचना मिलते ही एएमयू चांसलर समेत वरिष्ठ अधिकारी हॉस्टल और अस्पताल पहुंच गए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाया, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और हॉस्टल कमरे की तलाशी ली। छात्रा के मोबाइल, नोट्स व अन्य सामान की जांच जारी है ताकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके।​

परिवार का शोक और आगे की कार्रवाई

आजमगढ़ में इंशा के घर कोहराम मच गया, परिजन अलीगढ़ रवाना हो चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गहन जांच करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्र कल्याण के लिए काउंसलिंग सेवाओं को मजबूत करने का ऐलान किया है।​

रिपोर्ट – आशीष कुमार/अलीगढ़

यह भी पढ़ें – मासूम के सामने पिता का कत्ल, ताऊ व बेटों ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट