Advertisement

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने डर के कारण बदली रणनीति?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है और एक बार फिर टॉस इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के नाम रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है — जो कि Bazball Era में इंग्लैंड टीम की रणनीति रही है.

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी दिन भारत को पांच विकेट से हराकर न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि सीरीज़ में भी 1-0 की बढ़त बना ली. इसी जीत का असर दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की रणनीति पर साफ़ देखने को मिल रहा है.

Indian team Playing XI (2nd Test):
Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Karun Nair, Shubman Gill(c), Rishabh Pant(wk), Nitish Kumar Reddy, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Akash Deep, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna

England team Playing XI (2nd Test):
Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (c), Jamie Smith (wk), Chris Woakes, Brydon Carse, Josh Tongue, Shoaib Bashir

भारत ने डर के कारण बदली रणनीति? टीम में हुए तीन बदलाव:

पहले मैच की हार ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया. टॉस के बाद कप्तान शुभमन गिल ने साफ़ कहा कि इस मैच में टीम की प्राथमिकता लोअर ऑर्डर बैटिंग को मज़बूती देना है. दरअसल, पिछले मुकाबले में भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे, और यही वजह है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए.

  • जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है और उनकी जगह शामिल हुए हैं आकाश दीप, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं.
  • शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में आए हैं वॉशिंगटन सुंदर, जो स्पिन ऑलराउंडर हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
  • वहीं, साई सुदर्शन की जगह मौका मिला है युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं.
    इस मैच में भारत टीम तीन फ्रंटलाइन पेसर, दो स्पिन ऑलराउंडर और एक फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरी हैं.

इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव:

इंग्लैंड ने अपनी विजेता XI में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर उसी टीम के साथ मैदान में उतरे हैं जो भारत को 371 रन का लक्ष्य पार कर हराने में कामयाब रही थी.

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाज़ों को राहत, स्पिनर्स को करना होगा इंतज़ार:-

पिच रिपोर्ट के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने बताया कि — सतह देखने में सूखी है, शुरुआत में सीम मूवमेंट की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाज़ों के लिए और बेहतर हो सकती है. स्पिनर्स को शुरुआत में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी क्योंकि पिच में ज़रूरी रफ या ग्रिप मौजूद नहीं है.

प्री-मैच शो में सिद्धू की तीखी टिप्पणी:

मैच से पहले चर्चा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा — इस टीम इंडिया को देखकर लगता है कि पहले मैच की हार ने डर पैदा कर दिया है. बदलाव इसलिए नहीं हुए कि टीम कुछ नया ट्राई करना चाहती थी, बल्कि इसलिए कि वो दबाव में है.

सीरीज़ में वापसी के लिए यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. नए चेहरे, नई सोच और बदली हुई रणनीति अब मैदान पर कैसी तस्वीर दिखाएगी — इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *