महराजगंज : जिले के सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र से सटे मधवलिया रेंज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। तेंदुए के अचानक गांव में घुसने से अमहवा और बेलहिया गांव के लोग दहशत में आ गए।
तेंदुआ गणेशपुर बीट के जंगल से निकलकर अमहवा गांव के खेतों की ओर आ गया। उस समय खेत में काम कर रही एक महिला और पास में मौजूद 13 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों को हाथ और पैर में हल्की चोटें आईं। गांव वालों की मदद से दोनों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
गांव से भागकर दूसरे गांव पहुंचा तेंदुआ
हमले की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को खदेड़ना शुरू कर दिया। डर के मारे तेंदुआ गांव से निकलकर पास के बेलहिया गांव की ओर भाग गया और वहां एक पोखर के पास झाड़ियों में छिप गया।
दोबारा हमला, तीन और लोग घायल
पोखर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। कुछ लोग झाड़ियों में लाठी से मारकर तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। तभी तेंदुआ अचानक बाहर निकला और तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीनों लोगों को पंजों से खरोंच आई। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज दिया गया।
वन विभाग और पुलिस मौके पर
लगातार हमलों की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पोखर और आसपास के इलाके में घेराबंदी कर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जाती रही।
गांवों में डर का माहौल
घटना के बाद बेलहिया, अमहवा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को खास तौर पर घरों में रहने की सलाह दी गई है।
वन विभाग का बयान
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका था।
रिपोर्ट – अश्वनी कुमार दुबे/महाराजगंज
यह भी पड़ें – Etah : प्रेमी और प्रेमिका को परिजनों ने पीटकर मार डाला, ऑनर किलिंग से इलाके में हड़कंप


























