Kidney Stone Ayurvedic Treatment: आज के समय में किडनी स्टोन (Kidney Stone) एक आम लेकिन बेहद दर्दनाक समस्या बनती जा रही है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार सही दिनचर्या और प्राकृतिक उपाय अपनाकर किडनी स्टोन की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. आयुर्वेद में किडनी स्टोन को अश्मरी रोग कहा गया है, जिसका इलाज जड़ से करने पर जोर दिया जाता है.
बेलगाम बालू माफिया! गंडक नदी पर दिनदहाड़े अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन?
क्या कहते हैं आयुर्वेद एक्सपर्ट?
Acharya Balkrishn के अनुसार, आयुर्वेदिक उपाय शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। सही तरीके से अपनाए जाएं तो छोटे किडनी स्टोन बिना सर्जरी के भी निकल सकते हैं.
किडनी स्टोन मरीजों के लिए 5 असरदार आयुर्वेदिक उपाय
1. कुल्थी दाल का पानी- कुल्थी दाल को उबालकर उसका पानी पीना किडनी स्टोन को तोड़ने में मददगार माना जाता है.
2. गोक्षुर चूर्ण का सेवन- गोक्षुर आयुर्वेद की प्रसिद्ध औषधि है, जो पेशाब के रास्ते स्टोन को बाहर निकालने में सहायक होती है.
3. नींबू का रस और शहद- नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड स्टोन बनने से रोकने में मदद करता है, वहीं शहद शरीर को ऊर्जा देता है.
4. नारियल पानी का सेवन- नियमित नारियल पानी पीने से किडनी साफ रहती है और स्टोन बनने की आशंका कम होती है.
5. वरुण की छाल का काढ़ा- आयुर्वेद में वरुण को किडनी स्टोन के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है.
यह भी पढ़े-KidneyStonePatients: 10 आसान टिप्स, जानें नेचुरोथेरेपी उपचार























