Advertisement

Supaul : नशे के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा – दवा दुकान से 198 पत्ता नशीली दवा जब्त

Supaul: Administration's big raid against drugs - 198 tablets of narcotic drugs seized from a medicine shop

सुपौल : जिले में नशे के बढ़ते प्रकोप और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस के सख्त निर्देश पर रविवार को प्रशासन ने जोरदार कार्रवाई की। पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने शहर की विभिन्न दवा दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें लोहिया नगर चौक के पास हेल्थ फर्स्ट मेडिकल एजेंसी से 198 पत्ता प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त कर ली गईं। बिना डॉक्टर के पर्चे के हो रही यह खुली बिक्री अब प्रशासन की कड़ी नजर में है।

हेल्थ फर्स्ट मेडिकल पर आया शिकंजा

थानाध्यक्ष राम सेवक रावत और ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हेल्थ फर्स्ट मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पहले एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर दुकान भेजा गया, जहां बिना पर्चे के नशीली दवाएं मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के 198 पत्ता बरामद हुए। दुकानदार कोई वैध दस्तावेज या स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा सका, जिससे अवैध कारोबार का पर्दाफाश हो गया। यह कार्रवाई नशे के सौदागरों को सबक सिखाने वाली साबित हुई।

बिना पर्चे की बिक्री का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान पर चिकित्सक के पर्चे के बिना नशीली दवाओं की खुलेआम बिक्री हो रही थी। यह अवैध कारोबार मुख्य रूप से युवाओं को नशे की लत लगा रहा था, जिससे समाज में अपराध और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही थीं। छापेमारी के दौरान जब्त दवाओं का मूल्य लाखों में होने का अनुमान है। जिले भर में अब ऐसी दुकानों पर नजर रखी जा रही है, ताकि नशे का यह जाल पूरी तरह ध्वस्त हो सके। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर प्रशासन के त्वरित कदम की सराहना की है।

कानूनी कार्रवाई और भविष्य का अभियान

एसपी सरथ आरएस ने कहा कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिले में नशा मुक्ति अभियान को और मजबूत किया जाएगा, जिसमें नियमित छापेमारी और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। यह कार्रवाई अन्य दुकानदारों के लिए चेतावनी है कि अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुपौल में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अब सख्ती से लागू हो रही है।

सुपौल संवादाता: मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम

यह भी पड़ें – बेलगाम बालू माफिया! गंडक नदी पर दिनदहाड़े अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन?