Sankranti mehndi design: मकर संक्रांति का त्योहार नई शुरुआत, खुशहाली और उत्सव का प्रतीक है, इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लगाकर अपने फेस्टिव लुक को और खास बनाती हैं. अगर आप भी इस मकर संक्रांति पर कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
Moradabad : अमेरिका की मार! US 50% टैक्स से 50% गिरा निर्यात, मजदूर बेरोजगार
मकर संक्रांति पर कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
1. सिंपल तिल-गुड़ थीम मेहंदी
मकर संक्रांति की पहचान तिल और गुड़ हैं, इनकी आकृतियों से बनी सिंपल मेहंदी डिजाइन फेस्टिव वाइब्स देती है और बहुत एलिगेंट भी लगती है.
2. पतंग थीम मेहंदी डिजाइन- पतंगबाजी मकर संक्रांति की सबसे बड़ी पहचान है. हाथों पर बनी पतंग, डोर और बादल की डिजाइन बेहद यूनिक और ट्रेंडी लगती है, खासकर यंग गर्ल्स के बीच.
3. मिनिमल फिंगर मेहंदी- अगर आप हल्की और स्टाइलिश मेहंदी पसंद करती हैं, तो फिंगर मेहंदी डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन है, यह जल्दी लगती है और मॉडर्न लुक देती है.
4. फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी-
ट्रेडिशनल पसंद करने वालों के लिए फुल हैंड मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहती है. इसमें फूल, पत्तियां और ज्योमेट्रिक पैटर्न मकर संक्रांति के लुक को रॉयल बनाते हैं.
5. मंडला और फ्लोरल मेहंदी- मंडला डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे फ्लोरल पैटर्न के साथ मिलाकर लगाने से हाथ बेहद आकर्षक लगते हैं.
6. बैक हैंड स्पेशल मेहंदी- बैक हैंड पर बनी मेहंदी डिजाइन फेस्टिव आउटफिट और ज्वेलरी को और निखार देती है, खासकर सिंपल और क्लीन पैटर्न बहुत पसंद किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े-WinterSkinCare: ड्राई स्किन से छुटकारा पाएं तुरंत


























