Green File Controversy: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया रेड के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने दावा किया कि ED की कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है और इसके पीछे एक खास ‘Green File’ से जुड़ा कनेक्शन है. ममता के इस बयान के बाद देश की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है.
WeekendTrip: नोएडा के पास छुपे हैं ये हिल स्टेशन! वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन
ED रेड पर क्यों भड़कीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि जैसे ही कुछ संवेदनशील फाइलों पर काम तेज हुआ, उसी समय केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई. उन्होंने कहा, जब हम जनता के हित में कुछ बड़े फैसले लेते हैं, तभी ED और CBI जैसी एजेंसियां हमारे दरवाजे पर पहुंच जाती हैं, उनका कहना है कि यह सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है.
क्या है ‘Green File’?
ममता बनर्जी के अनुसार, ‘Green File’ पर्यावरण, विकास परियोजनाओं और केंद्र-राज्य संबंधों से जुड़े अहम मुद्दों से संबंधित है. इस फाइल में कुछ ऐसे प्रस्ताव और फैसले शामिल हैं, जो केंद्र सरकार को असहज कर सकते हैं, बड़े कॉरपोरेट हितों से जुड़े हो सकते हैं और राज्यों के अधिकारों से संबंधित हैं, ममता ने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि यह Green File आगे बढ़े.
ED रेड और Green File का कनेक्शन—ममता का दावा
मुख्यमंत्री का दावा है कि जैसे ही Green File पर चर्चा तेज हुई, उसी दौरान ED ने राज्य से जुड़े लोगों पर छापेमारी शुरू कर दी, उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को डराने की कोशिश है ताकि राज्य सरकार अपने फैसलों से पीछे हट जाए.
केंद्र सरकार पर सीधा आरोप
ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि ED और CBI का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है. विपक्षी राज्यों को डराने के लिए एजेंसियों को आगे किया जाता है, उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल झुकने वाला नहीं है और राज्य सरकार जनता के हित में फैसले लेती रहेगी, राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल.
ममता के बयान के बाद
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं, वहीं भाजपा ने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि ED स्वतंत्र एजेंसी है और कानून अपना काम कर रहा है.
इसे भी पढ़े-राया आया! यश टॉक्सिक का टीजर 24 घंटे में 20 करोड़ व्यूज, मुश्किल में धुरंधर
























