Advertisement

ParentingExpert ने बताया: बच्चे को प्यार से कैसे मनाएं

Parenting Expert

Parenting Expert Advice: आज के समय में अधिकतर माता-पिता की सबसे बड़ी परेशानी होती है. बच्चे का जिद करना, बात न मानना और छोटी-छोटी बातों पर रोना, ऐसे में डांट-फटकार या जबरदस्ती हालात को और बिगाड़ सकती है. इस विषय पर जानी-मानी पेरेंटिंग एक्सपर्ट और चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ. स्वाति लोढ़ा ने बताया कि बच्चों को समझाने का सबसे असरदार तरीका प्यार, धैर्य और संवाद है.

WTC Points Table : ऑस्ट्रेलिया सिडनी जीत के बाद टॉप पर, भारत से भी नीचे फिसला इंग्लैंड

बच्चा बात क्यों नहीं मानता? — एक्सपर्ट की राय
डॉ. स्वाति लोढ़ा के अनुसार, बच्चे जिद्दी नहीं होते, वे सिर्फ अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं. जब उन्हें सुना नहीं जाता, तो वे रोना या जिद करना शुरू कर देते हैं. बच्चे के न मानने के मुख्य कारण हो सकते हैं. अपनी बात कहने का सही तरीका न आना, माता-पिता का तुरंत गुस्सा हो जाना, ध्यान और प्यार की कमी. थकान, भूख या डर.

Parenting Expert के बताए 5 असरदार तरीके

1. पहले बच्चे की बात सुनें– बच्चे को टोकने से पहले उसकी बात ध्यान से सुनना जरूरी है, इससे बच्चा खुद को अहम महसूस करता है.

2. प्यार भरी भाषा का इस्तेमाल करें- कठोर शब्दों की जगह नरमी से कही गई बात बच्चे के दिल तक जल्दी पहुंचती है.

3. बच्चे को विकल्प दें- आदेश देने की बजाय दो विकल्प दें, जैसे—“तुम पहले होमवर्क करोगे या खाना खाओगे?” इससे बच्चा खुद निर्णय लेना सीखता है.

4. गुस्से में कभी फैसला न लें- गुस्से में कही गई बात बच्चे के मन पर गहरा असर डाल सकती है.

5. अच्छे व्यवहार की तारीफ करें- जब बच्चा आपकी बात माने, तो उसकी तारीफ जरूर करें. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है.

    क्या न करें—Parenting Expert की चेतावनी
    बार-बार डांटना या तुलना करना, दूसरों के सामने बच्चे को शर्मिंदा करना, शारीरिक सजा देना डॉ. स्वाति लोढ़ा के मुताबिक, डांट से बच्चे चुप तो हो जाते हैं, लेकिन समझदार नहीं बनते.

    ये भी पढ़े-Parenting Tips: वैक्सीन के बाद बच्चा लगातार रो रहा है? एक्सपर्ट की सलाह जानें