BabyCareTips: बच्चों का टीकाकरण उनकी सेहत और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार वैक्सीन लगने के बाद बच्चा लगातार रोने लगता है. इस स्थिति में माता-पिता घबरा जाते हैं, इस विषय पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश अग्रवाल (Dr. Ramesh Agarwal, Pediatrician & Neonatologist) ने अहम जानकारी दी है.
वैक्सीन के बाद बच्चा क्यों रोता है? — डॉ. रमेश अग्रवाल बताते हैं
डॉ. रमेश अग्रवाल के अनुसार, टीकाकरण के बाद बच्चे का रोना अधिकतर मामलों में सामान्य प्रतिक्रिया होती है. वैक्सीन लगते ही शरीर का इम्यून सिस्टम सक्रिय हो जाता है, जिससे हल्का दर्द, सूजन या बुखार हो सकता है. इसके मुख्य कारण हैं टीके की जगह पर दर्द या सूजन, हल्का बुखार या शरीर में दर्द, थकान और बेचैनी, छोटे बच्चों में डर और असहजता.
बच्चे को कैसे शांत करें
डॉ. रमेश अग्रवाल माता-पिता को ये जरूरी उपाय अपनाने की सलाह देते हैं.
बच्चे को गोद में लें और सुकून दें – स्पर्श और आवाज से बच्चा जल्दी शांत होता है.
पर्याप्त आराम दें – टीकाकरण के बाद बच्चे को ज्यादा आराम की जरूरत होती है.
डॉक्टर की सलाह से ही दवा दें – बिना पूछे कोई दवा न दें.
मां का दूध या तरल दें – इससे बच्चा हाइड्रेटेड रहता है और बेचैनी कम होती है.
टीके की जगह पर नजर रखें – हल्की सूजन सामान्य है, लेकिन ज्यादा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
कब तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है?
डॉ. रमेश अग्रवाल के अनुसार, अगर बच्चा 24 घंटे से ज्यादा लगातार रोता रहे, तेज बुखार (102°F से ऊपर) आ जाए,
टीके की जगह पर बहुत ज्यादा सूजन या पस दिखे, या बच्चा असामान्य रूप से सुस्त हो जाए, तो तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.
यह भी पढ़े-Family Tips: घर में खुशहाली चाहिए? परिवार के साथ ऐसे बिताएं क्वालिटी टाइम























