Advertisement

CBSE Board Exams2026: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी टिप्स

CBSEPreparation

BoardExamTips: CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने वाली है, देश भर के लाखों छात्र तैयारी के आखिरी चरण में हैं, ऐसे में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सही रणनीति, मानसिक तैयारी और समय प्रबंधन भी परीक्षा में सफलता के लिए अहम हैं.

श्रेयस अय्यर का जोरदार कमबैक, 82 रनों की कप्तानी पारी, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ग्रीन सिग्नल

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी टिप्स

स्ट्रेस मैनेजमेंट
परीक्षा का दबाव छात्रों के लिए आम बात है. मेडिटेशन, हल्की एक्सरसाइज और पॉजिटिव सोच रखें, दोस्तों या परिवार से सपोर्ट लें, तनाव कम करने में मदद मिलती है.

समय का सही प्रबंधन करें
अपने पेपर के अनुसार स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स का समय तय करें, दिन का समय क्लियर माइंड और ऊर्जा वाले हिस्सों में पढ़ाई के लिए रखें. रिवीजन के लिए हर दिन कम से कम 2–3 घंटे अलग रखें.

पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट
पिछले सालों के CBSE बोर्ड पेपर और मॉक टेस्ट हल करना बेहद जरूरी है. इससे पेपर पैटर्न, प्रश्नों की आवृत्ति और टाइम मैनेजमेंट का अनुभव मिलता है.

हेल्दी डाइट और नींद
परीक्षा के समय नाश्ता और पर्याप्त पानी जरूर लें. नींद कम न करें, क्योंकि थकी हुई और ध्यान नहीं लगाने वाली हालत में अच्छे अंक पाना मुश्किल हो जाता है.

महत्वपूर्ण नोट्स और फॉर्मूले याद रखें
सब्जेक्ट-विशेष नोट्स और फॉर्मूले हर समय हाथ में रखें, रात में पढ़ाई के बजाय सुबह या दिन में रिवीजन करना अधिक प्रभावी रहता है.

ये भी पढ़े-CBSE BoardExam2026: परीक्षाएं इस दिन से शुरू, जानिए