बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ़िल्म “हेरा फेरी” जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है वो फिर से एक बार फैन्स को हसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है. सालों से लोगों को राजू , श्याम , और बाबू भैया की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का इंतज़ार था. अब जब “हेरा फेरी 3” का ऑफिसियल एलान हो गया है तो फैन्स की ख़ुशी दुगनी हो गई है, और सबसे ज़्यादा लोग इस चीज़ से ख़ुश हैं कि उसमें परेश रावल की वापसी हो गई है.
क्यों थी इतनी ज़रूरी परेश रावल की वापसी?
परेश रावल यानी “बाबू भैया” का किरदार इस फ़िल्म में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार है. साल 2000 में आई पहली “हेरा फेरी” और 2006 में आई “फिर हेरा फेरी” में परेश रावल की शानदार एक्टिंग और अनोखे डायलॉग्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
लेकिन बीच में बहुत सी ऐसी खबरें आई थी जिसमें बताया गया था कि मेकर्स परेश रावल की जगह किसी और एक्टर को लेने की सोच रहे हैं. इस बात से फैन्स नाखुश थे. लेकिन अक्षय कुमार के ज़ोर देने पर और फैन्स के सपोर्ट के बाद परेश रावल की वापसी फाइनल हो गई है.
अक्षय और परेश रावल के बीच मतभेद का सच-
हेरा फेरी 3 के ऑफिसियल अनाउंसमेंट से पहले ऐसी खबर आई थी कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कुछ बातों को लेकर कुछ मनमुटाव चल रहा था.दरअसल, ख़ुद को स्क्रिप्ट ना पसंद आने के कारण पहले इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था वहीं परेश रावल ने कहा कि इस सीक्वल में हिस्सा नहीं लेंगे अगर कहानी में दम नहीं होगा. सब कुछ सुलझाने के लिए मेकर्स ने स्क्रिप्ट में बदलाव करने का फैसला लिया.
कब आएगी हेरा फेरी 3 ?
खबरों कि माने तो 2025 तक ये रिलीज़ हो जाएगी, अभी इसकी ऑफिसियल डेट तो अनाउंस नहीं हुई है लेकिन फर्स्ट लुक पोस्टर और teaser जल्द ही सामने आ जाएगा.
ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि सुनील शेट्टी ‘श्याम’ के रोल में नज़र आयेंगे और इस बार कहानी में इंटरनेशनल लोकेशन के साथ साथ मजेदार ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.
देखा जाए तो हेरा फेरी सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है बल्कि लाखों फैन्स के लिए हमेशा याद रखी जाने वाली कॉमेडी ब्लॉकबस्टर है, जो सबसे ख़ास बनाती है इस कहानी को वो है ‘राजू’, ‘श्याम’, और ‘बाबू भैया’ की पुरानी जोड़ी जिसको देखने के लिए फैन्स बेताब बैठे हैं. आखिर में बात की जाए तो सभी इस बात को लेकर दिलचस्प हैं कि इस बाबू भैया किस नई हेरा फेरी में फस के अपने फैन्स को हंसाकर लोटपोट करेंगे.
Leave a Reply