नालंदा : जिले के लाखों किसानों के लिए स्वर्णिम अवसर! केंद्र व राज्य सरकार की तमाम कृषि योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने को जिले की सभी 231 पंचायतों में 4 दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर लगाए जा रहे हैं। यह महाअभियान 6 से 9 जनवरी 2026 तक चलेगा।

231 पंचायतों में एक साथ मेगा शिविर
नालंदा प्रशासन ने किसानों का डिजिटल डेटाबेस तैयार करने का बीड़ा उठाया है। शिविर 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक जिले की सभी 231 पंचायतों में एक साथ आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य किसान पहचान, भूमि विवरण का प्रमाणिक डाटा एकत्र करना है।

पीएम किसान, फसल बीमा सहित तमाम योजनाओं का लाभ
किसान रजिस्ट्री से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये, फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदा का मुआवजा, कृषि इनपुट अनुदान में बीज-खाद पर सब्सिडी और अन्य कृषि ऋण योजनाओं का लाभ सीधे खाते में मिलेगा। यह डिजिटल रजिस्ट्रेशन भविष्य की कृषि नीतियों का आधार बनेगा।

शिविर के लिए पूर्ण तैयारी, प्रचार रथ गांव-गांव
जिला प्रशासन ने 16 प्रखंडों में व्यवस्था पूरी कर ली है। प्रचार रथ गांवों में घूम रहे हैं। मुखिया-प्रधान घर-घर जागरूक कर रहे हैं। आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक पासबुक अनिवार्य हैं।
प्रशासन की अपील – चूकें ना यह मौका
जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि 6-9 जनवरी को नजदीकी पंचायत भवन में दस्तावेज लेकर पहुंचें। यह रजिस्ट्री पारदर्शिता लाएगी और डुप्लिकेट लाभ रोकेगी।
यह भी पढ़ें – MATHURA SHOOTOUT! पुलिस ने साइबर ठग के पैर में मारी गोली


























