Advertisement

Bhojpur : स्वास्थ्य केंद्र पर महाधरना, सिविल सर्जन को 16 फरवरी तक अल्टीमेटम

Bhojpur: Dharna at the health center, ultimatum to the civil surgeon till February 16

आरा। जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव स्थित डॉक्टर नवीन चंद्र राम गुलाम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं बहाल न होने के विरोध में रविवार को हजारों ग्रामीणों ने महाधरना दी। पूर्व विधायक भाई दिनेश ने सिविल सर्जन को चेतावनी दी कि 16 फरवरी तक सेवाएं शुरू न हुईं तो उनके चेंबर का घेराव होगा।

11 महीने बाद भी सेवाएं बंद, सीएम घोषणा पर अमल नहीं

भाई दिनेश ने कहा कि 16 फरवरी 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री ने इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समय डॉक्टर, नर्स, दवा, एम्बुलेंस, जांच और प्रसव की 24 घंटे सेवाओं की घोषणा हुई थी। लेकिन 11 महीने बाद भी कोई सुविधा शुरू नहीं हुई। हरिगांव मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम का पैतृक गांव है।

जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, मांग पत्र सौंपा गया

नेता प्रतिपक्ष राजद के नेता भाई दिनेश ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर और सिविल सर्जन भोजपुर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। महाधरना में मांग पत्र चिकित्सा पदाधिकारी जगदीशपुर के माध्यम से डीएम भोजपुर को सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता हरिगांव मुखिया टूना चौबे ने की।

सिविल सेंटर घेराव से CM आवास तक आंदोलन की चेतावनी

भाई दिनेश ने स्पष्ट चेतावनी दी कि मांगें पूरी न हुईं तो 16 फरवरी को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव होगा। इसके बाद ग्रामीण सीएम आवास आरा पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि सेवाओं के अभाव की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।

हजारों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, भाई दिनेश का भाषण

महाधरना में संजय चतुर्वेदी, विदेशी सिंह, सुरेश पहलवान, उमा शंकर सिंह, संजय सिंह, सुरेश सिंह, हृदयानंद सिंह, डब्बू ठाकुर, लाल बाबू सिंह, बीर बहादुर सिंह, रबी पांडे, बिमलेश पांडे, अरुण चौबे, मनोज मिश्र, बीरबल पासवान, नायक सिंह, प्रमोद सिंह, भगत सिंह, चरपोखरी राजद प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण सिंह, चिंता देवी, ममता देवी, पूनम देवी, दिव्या कुमारी, अरुणेश सिंह, किरण सिंह, मोहन सिंह, लाल बहादुर सिंह, मंजय सिंह, राजकुमार सिंह, बीर बहादुर साह, मंटू सिंह, श्रीभगवान सिंह, बैजनाथ सिंह, बिजेंद्र सिंह, आलोक सिंह, मो सलाहुद्दीन अंसारी, अरुण यादव, पिंटू सिंह, भीम पाल, आनंद बिहार, अमीरचंद साह, गुड्डू चौबे, टुनटुन पांडे, रामलग्न सिंह, धर्मशिला देवी, सुमन देवी, गीता देवी, शास्त्री ठाकुर, रेनू देवी, अलीसर अंसारी, सोनू कुमार, राजेंद्र पंडित, रवींद्र महतो, हरिकिशोर गिरी, नरेंद्र सिंह, शरफुद्दीन अंसारी, लवकुश साह, जितेंद्र यादव, रामलायक सिंह, नंदलाल चौरसिया, टून मुन पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, आरा

यह भी पढ़ें – Lakhisarai : खेत गए पीयूष को मारी 5 गोलियां, बेरहम हत्या से इलाके मचा हड़कंप