Advertisement

Lakhisarai : खेत गए पीयूष को मारी 5 गोलियां, बेरहम हत्या से इलाके मचा हड़कंप

Lakhisarai: Piyush, who went to the farm, was shot 5 times; the brutal murder created panic in the area.

लखीसराय। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में दिनदहाड़े खेत जाने वाले 25 वर्षीय युवक की क्रूर हत्या कर दी गई। कोयलबा दियारा में बेखौफ अपराधियों ने पीयूष कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। शव पर 5 गोलियों के निशान मिले।

दिन में खेत गया पीयूष, शाम तक घर नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार पीयूष कुमार (25), स्वर्गीय राजेश सिंह के पुत्र, शुक्रवार को सुबह 11 बजे घर से कोयलबा दियारा स्थित खेत की ओर निकले थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रात होने पर कोई सुराग न मिलने पर पिपरिया थाने में सूचना दी गई।

रामचंद्रपुर कोइलवर दियारा में मिला लाश, सिर-गर्दन पर 5 गोलियां

पिपरिया पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। रामचंद्रपुर कोइलवर दियारा पहुंचने पर पीयूष का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। मृतक के सिर, गर्दन और शरीर पर कुल 5 गोलियों के घाव पाए गए। हत्यारों ने बेहद क्रूरता से वारदात को अंजाम दिया।

सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा, इलाके में दहशत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड से मोहनपुर गांव सहित पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में अपराधियों के मनोबल को लेकर भय व्याप्त है।

एसपी अजय कुमार ने हत्यारों को जल्द पकड़ने का किया दावा

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है। वैज्ञानिक जांच के जरिए हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसपी ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

रिपोर्ट: कृष्णदेव, लखीसराय

यह भी पढ़ें – Nalanda : नशे में था ड्राइवर, दाह संस्कार से लौट रही बस का भीसढ़ हादसा, मौत के बाद तांडव