फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर आई थी. शुक्रवार को वह अन्य बच्चों के साथ गांव के पास आम बाग में गई, लेकिन बाकी बच्चे लौट आए और वह लापता हो गई. परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की और मोहम्मदाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.शनिवार सुबह मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान कायमगंज की लापता बच्ची के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई, जिसमें बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई.
CCTV में आरोपी के पीछे जाती दिखी बच्ची
पुलिस जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बच्ची एक अधेड़ व्यक्ति के पीछे जाती नजर आ रही है. इसी आधार पर मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव निवासी 55 वर्षीय मन्नू को मुख्य आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित
फर्रुखाबाद के एसपी ने आरोपी मन्नू पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक वह गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
Leave a Reply