Advertisement

6 या 7 January: कब है सकट चौथ और क्यों रखा जाता है यह व्रत?

6 या 7 जनवरी: कब है सकट चौथ

SakatChauth2026: हर साल माघ महीने में आने वाली सकट चौथ (माघ कृष्ण चतुर्थी) को लेकर लोगों के मन में यही सवाल रहता है कि व्रत किस दिन रखा जाए. इस बार भी लोगों में कन्फ्यूजन है कि सकट चौथ 6 जनवरी को है या 7 जनवरी को? आइए जानते हैं सही तारीख, महत्व और व्रत रखने की वजह.

http://बिहार Lakhisarai “हनुमान चालीसा वंदन से गूंजा अशोकधाम, मोरारी बापू ने कहा– मानस मातृमयी सद्ग्रंथ

सकट चौथ 2026 की सही तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार सकट चौथ व्रत 6 जनवरी 2026, मंगलवार को रखा जाएगा. हालांकि चतुर्थी तिथि का विस्तार 7 जनवरी तक है, लेकिन उदयातिथि के अनुसार व्रत 6 जनवरी को ही मान्य होता है, इसी दिन रात में चंद्र दर्शन कर व्रत का पारण किया जाता है.

सकट चौथ क्यों रखा जाता है?
सकट चौथ का व्रत मुख्य रूप से संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है, यह व्रत विशेष रूप से माताएं अपनी संतान के कल्याण के लिए करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है, माता सकट का पूजन कर संतान रक्षा की कामना की जाती है, रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है.

सकट चौथ से जुड़ी मान्यता
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार माता पार्वती ने संतान की रक्षा के लिए यह व्रत रखा था. तभी से यह व्रत संतान सुख और बाधा निवारण के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है, इसी कारण इसे संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है, यानी संकटों को दूर करने वाली चतुर्थी.

सकट चौथ का महत्व
संतान पर आने वाले संकट दूर होते हैं, भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है, घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

ये भी पढ़े- Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा पर संगम नहीं जा पाए? घर में इस विधि से करें स्नान