NepalTravel: अगर आप सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और कम बजट में विदेश का अनुभव चाहते हैं, तो नेपाल आपके लिए परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन बन सकता है. बर्फ से ढके पहाड़, शांत मंदिर, एडवेंचर एक्टिविटीज और भारतीय यात्रियों के लिए आसान एंट्री, यही वजह है कि विंटर सीजन में नेपाल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, आइए जानते हैं इसके पीछे के खास कारण
LLB: बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील कैसे बनें?
नेपाल बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन ये हैं सीक्रेट
सर्दियों में नेपाल का मौसम रहता है परफेक्ट
अक्टूबर से फरवरी तक मौसम ठंडा लेकिन सुहावना, न ज्यादा बारिश, न उमस घूमने, ट्रैकिंग और साइटसीइंग के लिए बेस्ट समय.
बर्फ से ढके हिमालयन नजारे
विंटर में अन्नपूर्णा और एवरेस्ट रेंज के साफ दृश्य, नागरकोट और पोखरा से सूर्योदय का अद्भुत नजारा, फोटो और वीडियोग्राफी के लिए ड्रीम लोकेशन है.
आध्यात्मिक और शांत अनुभव
पशुपतिनाथ मंदिर, स्वयंभूनाथ स्तूप, बौद्धनाथ, कम भीड़ की वजह से शांति और सुकून, मेडिटेशन और स्पिरिचुअल ट्रैवल के लिए बेस्ट.
बजट फ्रेंडली इंटरनेशनल ट्रिप
भारतीय करेंसी आसानी से चलती है, महंगे वीज़ा की जरूरत नहीं, होटल, खाना और ट्रांसपोर्ट किफायती है.
भारतीय यात्रियों के लिए आसान एंट्री
भारत से नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट जरूरी नहीं, वोटर आईडी या आधार कार्ड से एंट्री संभव. फ्लाइट, ट्रेन और रोड—तीनों ऑप्शन उपलब्ध है.
विंटर एडवेंचर का मजा
पैराग्लाइडिंग (पोखरा), स्नो व्यू ट्रैकिंग, केबल कार राइड और माउंटेन एक्सपीरियंस.
भीड़ कम, एक्सपीरियंस ज्यादा
समर के मुकाबले कम टूरिस्ट, होटल्स और पैकेज पर डिस्काउंट, शांत माहौल में घूमने का मौका.
ये भी पढ़े-Savitribai Phule Jayanti: क्यों कहलाती हैं महिला शिक्षा की जननी?

























