Relationship Feelings: प्यार कोई बीमारी नहीं, लेकिन इसके लक्षण बिल्कुल बुखार जैसे ही होते हैं, दिल तेज धड़कना, हर वक्त किसी एक का ख्याल और छोटी-छोटी बातों में खुशी मिलना. अगर आप भी सोच रहे हैं कि ये दोस्ती है या प्यार, तो ये 5 संकेत आपको साफ जवाब दे सकते हैं.
थियेटर्स में फिर नजर आएँगी अनुष्का शर्मा, रणवीर के साथ करेंगी धमाल
ये हैं 5 संकेत
हर समय उसी का ख्याल आना– काम करते हुए भी उसी का चेहरा याद आना, फोन नोटिफिकेशन देखते ही दिल का तेज धड़कना, बिना बात मुस्कुरा देना. अगर दिन की शुरुआत और अंत उसी से होता है, तो ये पहला संकेत है.
छोटी बातों से बड़ी खुशी मिलना– एक “हाय” मैसेज से दिन बन जाना, साथ बैठकर चाय पीना भी खास लगन, उनकी मौजूदगी ही सुकून दे.
खुद को बेहतर बनाने की चाह– खुद पर ज्यादा ध्यान देना, अपने व्यवहार और शब्दों को लेकर सजग रहना, उनके सामने अपना बेस्ट वर्जन दिखाने की कोशिश.
उनकी खुशी आपकी प्राथमिकता बन जाना– उनकी परेशानी आपकी चिंता बन जाना, खुद से पहले उनके बारे में सोचना, छोटी-छोटी बातों में उनका साथ देना.
जलन और डर का हल्का एहसास– जब वे किसी और की तारीफ करें तो अजीब सा महसूस होना, उन्हें खो देने का डर, उनके लिए प्रोटेक्टिव हो जाना. ये भावनाएं अगर संतुलित हैं, तो प्यार का हिस्सा हैं.
प्यार का बुखार क्यों होता है?
डोपामिन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन का बढ़ना, यही हार्मोन खुशी, अटैचमेंट और भरोसे से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़े-Partner: को बिना गिफ्ट भी कैसे करवाएं स्पेशल फील? जानिए ये सीक्रेट























