First Impression Tips: कहा जाता है कि “First Impression is the Last Impression” किसी से पहली मुलाकात में कुछ ही सेकंड में हमारी छवि बन जाती है. चाहे जॉब इंटरव्यू हो, पहली डेट, ऑफिस मीटिंग या कोई सोशल गैदरिंग पहला प्रभाव आपकी पर्सनैलिटी की दिशा तय करता है. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको याद रखें, तो ये आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स जरूर अपनाएं.
Rohtas : ससुर की हत्या के आरोपी ने अपनाया हथियार तस्करी का धंधा, देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार
First Impression is Last Impression ये है ट्रिक्स
आपकी बॉडी लैंग्वेज बोले आत्मविश्वास
सीधे खड़े रहें, कंधे ढीले रखें, आंखों में आंखें डालकर बात करें, हाथ मिलाते समय पकड़ न ज्यादा ढीली हो, न बहुत कड़ी, पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज भरोसा पैदा करती है.
स्माइल—सबसे मजबूत हथियार
हल्की और नेचुरल मुस्कान, सामने वाले को सहज महसूस कराती है, बातचीत की अच्छी शुरुआत होती है.
पहनावा बोले आपकी समझदारी
साफ, सादा और मौके के अनुसार ड्रेस बहुत ज्यादा भड़कीले कपड़ों से बचें, जूते और ग्रूमिंग पर खास ध्यान दें.
बोलने का तरीका रखे आपको खास
साफ और धीमी आवाज, बार-बार “उम्म…”, “मतलब…” से बचें, बातों में विनम्रता और स्पष्टता रखें.
सुनना भी है एक कला
सामने वाले की बात ध्यान से सुनें, बीच में न टोके, सही समय पर प्रतिक्रिया दें, अच्छा श्रोता होना भी अच्छा इम्प्रेशन बनाता है.
नाम याद रखना छोड़े गहरी छाप
पहली मुलाकात में नाम दोहराएं, बातचीत में नाम का प्रयोग करें, सामने वाले को सम्मान का एहसास होता है.
छोटी बातों से बचें, असरदार बात करें
शिकायत और नेगेटिव टॉपिक से दूरी, पॉजिटिव और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड सोच संतुलित ह्यूमर प्लस पॉइंट.
खुशबू और पर्सनल हाइजीन पर ध्यान
हल्की फ्रेगरेंस, साफ-सुथरे बाल और नाखून, ओवर परफ्यूम से बचें.
कब सबसे ज्यादा जरूरी होता है First Impression?
जॉब इंटरव्यू, पहली डेट, क्लाइंट मीटिंग, सोशल या फैमिली फंक्शन.
यह भी पढ़े- ParentsRelationshipTips: घर में शांति चाहिए? मम्मी-पापा को मनाने के सीक्रेट ट्रिक्स























