फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में आसमान बार-बार गरज रहा . बिजली कड़क रही थी और बारिश लगातार तेज़ी से बरस रही थी. लेकिन इसी बारिश की रात मे एक शिक्षक की ज़िंदगी की सबसे भयावह कहानी लिख दी गई.
किसी अज्ञात शख्स ने उस शिक्षक की कार में आग लगा दी. जो घर के बाहर खड़ी थी . बिल्कुल बेख़ौफ़, बिल्कुल बेवजह . उस कार में सिर्फ़ पेट्रोल नहीं जला था जली थी बरसों की कमाई, एक ईमानदार आदमी का चैन और भरोसा. बारिश की वजह से कोई शोर सुनाई नहीं दिया.
जब तक लोग बाहर निकले कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी. खास बात ये है कि आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं मिला जिससे घटना की पुष्टि हो सके. पुलिस अब इलाके में लगे अन्य कैमरे खंगाल रही है. शायद कहीं कोई सुराग मिल जाए. शिक्षक का कहना है “मैंने किसी से कोई दुश्मनी नहीं की. मेरी गाड़ी को इस तरह जलाना समझ से बाहर है. वहीं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है हर दिशा में पड़ताल की जा रही है,और जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा.
Leave a Reply