मुजफ्फरनगर : में राजनीतिक तनाव चरम पर! समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी के साथ करणी सेना के प्रदेश सचिव गौरव राणा उर्फ गौरव चौहान ने महावीर चौक पर कैंडल मार्च के दौरान हाथापाई और मारपीट की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।
घटना का पूरा विवरण
बीते दिन सपा नेता जिया चौधरी ने बीजेपी के सरधना पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ तीखा बयान दिया था। इसके बाद शुक्रवार को महावीर चौक पर संगीत सोम के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इसी दौरान गुस्साए करणी सेना प्रदेश सचिव गौरव राणा पहुंचे और जिया चौधरी पर हमला बोल दिया। हाथापाई में दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हुई।
हमले के पीछे कारण
जिया चौधरी का संगीत सोम पर बयान विवादास्पद था, जिससे करणी सेना भड़क गई। गौरव राणा ने मार्च के बीच जाकर जिया पर हाथ उठा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामला बिगड़ने से पहले पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिया को मामूली चोटें आईं।
पुलिस कार्रवाई और बयान
थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौरव चौहान को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी डॉ. आरएस चौधरी ने कहा, “घटना की जांच चल रही है, कानून अपना काम करेगा।” सपा ने इसे “राजनीतिक साजिश” बताते हुए एफआईआर की मांग की। करणी सेना ने अभी चुप्पी साधी है।
यह घटना मुजफ्फरनगर में सपा-बीजेपी तनाव को और भड़का सकती है। संगीत सोम का नाम जोड़कर सपा ने हमला करणी सेना से जोड़ा। आने वाले दिनों में हंगामा बढ़ सकता है।
रिपोर्ट – अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
यह भी पढ़ें – न्यूयॉर्क मेयर कुरान शपथ : गीता-रामायण पर लो सपथ – शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद

























