Advertisement

BudgetHoneymoon: कम बजट में रोमांस, 2026 के ये हैं बेस्ट हनीमून स्थल

Budget honeymoon destinations 2026: शादी के बाद हर कपल चाहता है कि हनीमून खास हो, लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए लाखों खर्च किए जाएं. अगर आप भी कम बजट में यादगार और रोमांटिक हनीमून की तलाश में हैं, तो 2026 में ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां आपको मिलेगा प्यार, सुकून और खूबसूरत यादें वो भी जेब पर ज़्यादा बोझ डाले बिना.

Shakti Shalini Announcement : इक्कीस के साथ थियेटर्स में नजर आयीं अनीत पड्डा

हनीमून के लिए पसंदीदा स्थान 2026

1. मनाली (हिमाचल प्रदेश)
मनाली हमेशा से कपल्स की पहली पसंद रहा है. बर्फ से ढके पहाड़, नदी किनारे कैफे और शांत माहौल इसे एक परफेक्ट बजट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं.

2. उदयपुर (राजस्थान)
अगर आप रॉयल और रोमांटिक फील चाहते हैं, तो उदयपुर से बेहतर कुछ नहीं. झीलों का शहर कहलाने वाला उदयपुर कम बजट में भी लग्जरी का एहसास देता है.

3. मुन्नार (केरल)
हरियाली, चाय के बागान और ठंडी हवाएं, मुन्नार रोमांस के लिए एकदम सही है. यहां का शांत वातावरण कपल्स को सुकून और प्राइवेसी देता है. वहीं नेचर और रोमांटिक व्यूकम खर्च में सुंदर रिसॉर्ट्स, भीड़-भाड़ से दूर सुकून.

4. अंडमान (पोर्ट ब्लेयर – हैवलॉक)
समुद्र, सफेद रेत और नीला आसमान—अंडमान किसी विदेशी डेस्टिनेशन जैसा लगता है. थोड़ी प्लानिंग से यह भी बजट में हनीमून के लिए बेहतरीन बन सकता है.

5. गंगटोक (सिक्किम)
अगर आप पहाड़ों में शांति और रोमांस चाहते हैं, तो गंगटोक बेस्ट ऑप्शन है, यहां की साफ हवा और खूबसूरत नजारे कपल्स को बेहद पसंद आते हैं.

इसे भी पढ़े-WinterTravel: जनवरी में बर्फ का स्वर्ग! स्नो लवर्स के लिए 5 बेस्ट डेस्टिनेशन