Kushinagar : जनपद में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला खनन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रशासन का उद्देश्य जिले में हो रहे अवैध बालू व्यापार पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न मार्गों पर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की गहन जांच की गई। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना वैध कागजात के बालू लोड किए पकड़ी गई। वाहन चालक विभाग को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर उसे थाना नेबुआ नौरंगिया में सीज कर दिया गया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लगातार मिल रही थीं अवैध खनन की शिकायतें
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि विभाग को पिछले कई दिनों से अवैध बालू खनन व परिवहन की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि जिले के कुछ इलाकों में रात के समय बालू परिवहन का अवैध कारोबार बढ़ने की सूचना मिल रही थी। इसलिए मौके पर टीम बनाकर निगरानी की गई, जिससे अवैध परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।
अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा हर स्तर पर कार्रवाई तेज की जा रही है, जिससे अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सके।
खनन अधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
खनन अधिकारी ने वाहन स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे केवल शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं वैध प्रपत्रों के साथ ही बालू का खनन व परिवहन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति या वैध कागजात के जो भी व्यक्ति बालू का परिवहन करते पकड़ा जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे सघन चेकिंग अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता और जिम्मेदार नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहा है।
रिपोर्ट– आनंद सिंह, खड्डा
यह भी पढ़ें – Etah : गरीबों का निवाला लूटता राशन माफिया, प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन?

























