Advertisement

Priyanka Gandhi की बहु Aviva Baig किस धर्म को मानती हैं ?

Which religion does Aviva Baig, the new daughter-in-law of the Gandhi family, follow?

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी 7 साल पुरानी गर्लफ्रेंड अविवा बेग(Aviva Baig) से सगाई कर ली है। दिल्ली की रहने वाली अविवा (Aviva Baig) प्रोफेशनल फोटोग्राफर, प्रोड्यूसर, आर्टिस्ट और नेशनल लेवल फुटबॉलर हैं, लेकिन उनके ‘बेग’ सरनेम से धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है। सगाई की खबर के बाद अविवा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर सबकी नजरें टिक गई हैं।

अविवा बेग (Aviva Baig) का ग्लैमरस करियर

अविवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमेनिटीज और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की। वे फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी Atelier 11 की को-फाउंडर हैं, जो देशभर के ब्रांड्स, एजेंसीज और क्लाइंट्स के लिए काम करती है।

उनकी फोटोग्राफी रोजमर्रा की जिंदगी को कैद करती है—मेथड गैलरी (2023) में ‘यू कैन नॉट मिस दिस’, इंडिया आर्ट फेयर्स यंग कलेक्टर प्रोग्राम, कूरम क्लब (2019) इल्यूजन वर्ल्ड, इंडिया डिजाइन आईडी और K2 इंडिया (2018) में प्रदर्शनियां। मीडिया में PlusRymn (इंटर्न), PROPAGANDA (जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर), आर्ट चेन इंडिया (मार्केटिंग इंटर्न), I-Parliament के जर्नल (चीफ-इन-एडिटर), वर्व मैगजीन और क्रिएटिव इमेज मैगजीन में इंटर्नशिप का अनुभव। फुटबॉल में नेशनल लेवल पर खेल चुकीं।

 ‘बेग’ सरनेम से मुस्लिम कनेक्शन

अविवा के धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हैं। ‘बेग’ सरनेम भारत-पाकिस्तान में मुस्लिम समुदाय से जुड़ा, जो मुगल वंश, उज्बेकिस्तान, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान से आया। उत्तर भारत में सुन्नी मुस्लिमों में प्रचलित। नेटिजंस दावा कर रहे हैं कि अविवा मुस्लिम हैं, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं। रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा क्रिश्चियन पृष्ठभूमि से हैं, जिन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म अपनाया। अविवा ने इंस्टाग्राम बायो में खुद को “प्रोफेशनल फोटोग्राफर & प्रोड्यूसर, दिल्ली” बताया, धर्म का जिक्र नहीं।

सगाई डिटेल्स, परिवार और आने वाला विवाह

रेहान (विजुअल आर्टिस्ट, ‘डार्क परसेप्शन’ एग्जीबिशन) ने निजी मोमेंट में प्रपोज किया। दोनों परिवारों की सहमति से गोपनीय सगाई। रिंग सेरेमनी रणथंभौर (राजस्थान) में, राहुल गांधी-सोनिया गांधी शामिल। अविवा के पिता इमरान बेग बिजनेसमैन, मां नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर। शादी 2026 न्यू ईयर के बाद संभव। यह इंटर-फेथ विवाह की अटकलें बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें – Etah : गरीबों का निवाला लूटता राशन माफिया, प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन?