आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 24 दिनों में भारत में 690 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 1065 करोड़ की कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई। रणवीर सिंह की धांसू एक्टिंग, अक्षय खन्ना के रहमान डकैत रोल, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की स्टार कास्ट ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया। यामी गौतम ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही कहा, “ये बेहतरीन कहानी है, काश मैं लड़का होती तो इसमें काम करती।”
यामी की खुली ख्वाहिश और सपोर्ट
हालिया इंटरव्यू में यामी ने पति आदित्य की इस मेगा सक्सेस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट पढ़ी तो लगा कि ये रोल उनके लिए परफेक्ट होता। फिर भी बोलीं, “अगर आदित्य को लगे कि कोई और एक्टर बेहतर फिट है, तो मैं पूरी तरह सहमत हूं।” दंपति पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सख्ती से अलग रखते हैं, लेकिन यामी आदित्य के क्रिएटिव फैसलों का पूरा सम्मान करती हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘हक’ में इमरान हाशमी संग यामी का रोल भी हिट रहा।
यामी-आदित्य की रोमांटिक लव स्टोरी
यामी और आदित्य की मुलाकात 2019 की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई, जहां आदित्य ने अपनी चेयर यामी की स्टाइलिस्ट को ऑफर कर दी। यामी ने कहा, “उसका शांत स्वभाव, humility और रिस्पेक्ट कमांड करने का तरीका कमाल का है।” 2021 में हिमाचल प्रदेश के कसोल में इंटीमेट शादी हुई। 2024 में बेटे वेदविद का जन्म हुआ, जिसके बाद यामी ने मां बनने का सफर शेयर किया। यामी बोलीं, “हमारी लव स्टोरी में कोई filmy propose वाला मोमेंट नहीं, बस natural love.”
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर यामी का स्टैंड
यामी ने हमेशा अपनी मेहनत से पहचान बनाई। ‘उरी’ की सक्सेस के बाद आदित्य संग रिश्ता मजबूत हुआ। धुरंधर की सफलता ने आदित्य को टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में ला दिया। यामी कहती हैं, “मां ने कहा था- अपनी प्रोफेशनल लाइफ को selfishly जीयो।” यह कपल बॉलीवुड का पावरफुल जोड़ी बन चुका है।
यह भी पढ़ें – Drishyam Controversy : अक्षय खन्ना को मिला दोस्त रूमी जाफरी का साथ


























