Advertisement

NewYearTrip: गुड़गांव के ये मिनी हिल स्टेशन हैं बेस्ट!

hill stations

New Year trip near Gurgaon: नया साल आते ही हर कोई भीड़-भाड़ से दूर किसी सुकून भरी जगह पर समय बिताना चाहता है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और लंबी छुट्टी या महंगे हिल स्टेशन का प्लान नहीं बना पा रहे, तो गुड़गांव के पास मौजूद मिनी हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. कम समय, कम बजट और ज्यादा सुकून इन जगहों पर आपकी न्यू ईयर ट्रिप वाकई यादगार बन सकती है.

Jamui : मालगाड़ी के आधा दर्जन डब्बे नदी में गिरे, एक दर्जन से अधिक डब्बा पटरी से उतरा

गुड़गांव के ये मिनी हिल स्टेशन हैं बेस्ट

मंगर बानी (Mangarbani Hills)
गुड़गांव से लगभग 30–35 किमी दूर स्थित मंगर बानी अरावली की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत और शांत इलाका है. हरियाली और हल्की-फुल्की पहाड़ियां, ट्रेकिंग और नेचर वॉक के लिए बेस्ट भीड़ से दूर शांति पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है.

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क
अगर आप लंबी ड्राइव नहीं चाहते, तो अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क एक बेहतरीन विकल्प है. ऊंचे-नीचे ट्रेल्स और नैचुरल व्यू
सनराइज और सनसेट के शानदार नज़ारे, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्विक ट्रिप के लिए बढ़िया.

दमदमा लेक और आसपास की पहाड़ियां
गुड़गांव के पास स्थित दमदमा लेक न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है. पहाड़ियों से घिरी झील
बोटिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज, पिकनिक और डे-ट्रिप के लिए शानदार है.

नीमराना हिल्स (एक्सटेंडेड अरावली एरिया)
हालांकि नीमराना राजस्थान में आता है, लेकिन गुड़गांव से यह ज्यादा दूर नहीं है, अरावली की पहाड़ियों का शानदार नज़ारा, हेरिटेज और नेचर का कॉम्बिनेशन, न्यू ईयर वीकेंड गेटवे के लिए परफेक्ट हैं.

सोहना हिल्स
सोहना अपने हॉट वॉटर स्प्रिंग्स और पहाड़ी इलाकों के लिए जाना जाता है. अरावली की खूबसूरती, शांत वातावरण, बजट फ्रेंडली न्यू ईयर ट्रिप.

ये भी पढ़े-WinterLipCare: सर्दियों में होंठ सूखते हैं? ये 5 आसान टिप्स आजमाएं