AirHostessCareer: आज के समय में एयर होस्टेस (Cabin Crew) बनना युवाओं के सबसे आकर्षक करियर विकल्पों में से एक है. अच्छी सैलरी, इंटरनेशनल ट्रैवल और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के कारण बड़ी संख्या में छात्राएं (और छात्र) यह जानना चाहते हैं कि 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
Sitapur : 20 साल पुरानी दुश्मनी बाप-बेटे के खून से हुई खत्म, 2 मौतों से दहला इलाका
एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम योग्यता
उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. किसी भी स्ट्रीम (Arts / Commerce / Science) से 12वीं मान्य, अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान जरूरी, हिंदी या किसी अन्य भाषा का ज्ञान अतिरिक्त लाभ देता है.
उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?
न्यूनतम उम्र: 18 या 19 वर्ष (एयरलाइन पर निर्भर), अधिकतम उम्र: 26–27 वर्ष (फ्रेशर्स के लिए), अनुभवी केबिन क्रू के लिए उम्र सीमा अधिक हो सकती है.
हाइट और फिजिकल स्टैंडर्ड्स
लड़कियों के लिए न्यूनतम हाइट: 155–157 सेमी, आर्म रीच: 210–212 सेमी (टो पर खड़े होकर), वजन हाइट के अनुसार संतुलित होना चाहिए. आंखों की रोशनी सामान्य (थोड़ा पावर स्वीकार्य), कोई बड़ा टैटू दिखाई देने वाली जगह पर नहीं होना चाहिए.
एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया
- एयरलाइन की वेबसाइट पर आवेदन करें- IndiGo, Air India, Vistara, Akasa Air, Emirates, Qatar Airways जैसी एयरलाइंस समय-समय पर Open Cabin Crew Recruitment निकालती हैं.
- ओपन इंटरव्यू / ग्रुप डिस्कशन- पर्सनालिटी, कम्युनिकेशन स्किल, कॉन्फिडेंस, बॉडी लैंग्वेज.
- मेडिकल टेस्ट- चयन के बाद मेडिकल जांच होती है, जिसमें फिटनेस और विजन टेस्ट शामिल होते हैं.
- ट्रेनिंग- सलेक्शन के बाद एयरलाइन द्वारा 3–6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है.
क्या कोचिंग जरूरी है?
एयर होस्टेस बनने के लिए कोचिंग अनिवार्य नहीं है, एयरलाइंस खुद ट्रेनिंग देती हैं. हालांकि, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंग्लिश कम्युनिकेशन पर खुद से काम करना फायदेमंद होता है.
एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी कितनी होती है?
घरेलू एयरलाइंस: ₹30,000 – ₹60,000 प्रति माह
इंटरनेशनल एयरलाइंस: ₹1.5 लाख – ₹3 लाख प्रति माह इसके अलावा अनुभव के साथ सैलरी और भत्ते बढ़ते हैं
फ्री ट्रैवल, अलाउंस और होटल सुविधाएं अलग से मिलती हैं.
इसे भी पढ़े-http://NEET की तैयारी कैसे करें? जानिए


























