Knowledge Tips: भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल गोवा हर साल लाखों देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि गोवा में कितने एयरपोर्ट हैं? आइए जानते हैं इसका पूरा जवाब.
सपनों का गोल्ड हकीकत में ठगी! 45 लाख के Gold Scam का भंडाफोड़
गोवा में कुल कितने एयरपोर्ट हैं?
वर्तमान समय में गोवा में 2 एयरपोर्ट हैं दाबोलिम एयरपोर्ट (Dabolim Airport), मनोहर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मोपा (Manohar International Airport, Mopa)
1. दाबोलिम एयरपोर्ट- दाबोलिम एयरपोर्ट गोवा का सबसे पुराना एयरपोर्ट है। यह दक्षिण गोवा में स्थित है और पहले यही गोवा का मुख्य एयरपोर्ट हुआ करता था. यहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह की उड़ानें संचालित होती हैं. यह एयरपोर्ट भारतीय नौसेना के बेस के साथ साझा किया गया है.
2. मनोहर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (मोपा)– उत्तर गोवा में स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जिसे आमतौर पर मोपा एयरपोर्ट कहा जाता है, गोवा का नया और आधुनिक एयरपोर्ट है. इसका उद्घाटन हाल के वर्षों में किया गया, ताकि बढ़ते पर्यटन और यात्रियों की संख्या को बेहतर तरीके से संभाला जा सके. यह एयरपोर्ट खास तौर पर उत्तर गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है.
इसे भी पढ़े-http://Education Veer Bal Diwas: क्या आप जानते हैं वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?


























