Advertisement

कबड्डी संघ का बड़ा ऐलान : लखीसराय को मिली सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप की मेजबानी

Lakhisarai got the hosting of Senior State Championship

लखीसराय, बिहार: शुक्रवार को सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में जिला कबड्डी संघ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के सीनियर वॉयस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद ने की। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगला बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजन लखीसराय में किया जाएगा।

यह आयोजन केआरके हाई स्कूल मैदान, लखीसराय में आगामी फरवरी महीने के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। बैठक में संघ के संरक्षक सह नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, संघ के चेयरमैन शम्भु कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पंकज कुमार, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नप सभापति अरविंद पासवान ने कहा, “इस चैम्पियनशिप से लखीसराय के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। नगर परिषद खिलाड़ियों के रहने, खाने और मैदान की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी लेगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आयोजन को इस तरह तय किया जाए कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा प्रभावित न हो

खर्च और आयोजन की रूपरेखा पर हुई चर्चा

संघ के चेयरमैन शम्भु कुमार ने बैठक में आयोजन पर आने वाले संभावित खर्च का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे जिले के अधिकारियों ने मंज़ूरी दी। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आयोजन पूरी तरह सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से किया जाए ताकि बिहार में कबड्डी का स्तर और ऊँचा हो सके।

संरक्षक और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाना सबसे ज़रूरी है, वे पहले भी खेल को सहयोग करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। वहीं वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के राष्ट्रीय प्रमोटर सूरज कुमार ने लाल इंटरनेशनल स्कूल को बैठक आयोजन और “बिहार की परंपरा – लिट्टी-चोखा” के आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

नई संरक्षक नियुक्ति और युवा खिलाड़ियों पर फोकस

बैठक में लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार को जिला कबड्डी संघ का नया संरक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “स्कूली बच्चों को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए स्ट्रक्चर्ड स्तर पर प्रतियोगिताएँ ज़रूरी हैं।”

उन्होंने जिला संघ से इंटर-स्कूल अंडर-12, अंडर-13 और अंडर-14 प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का आग्रह किया, जिस पर संघ की कार्यकारिणी ने तुरंत सहमति दी।

बच्चों के साथ पतंगबाजी और सम्मान समारोह

बैठक समाप्ति के बाद जिला कबड्डी संघ के अधिकारी और सदस्य — डॉ. ओमप्रकाशशम्भु कुमारकृष्णदेव प्रसादसुनील शर्माअरविंद पासवानमुकेश कुमार, और अन्य सदस्यों ने बच्चों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया। इस दौरान एकलव्य कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर, सीतामढ़ी के लिए चयनित अंडर-14 खिलाड़ी लवली कुमारी को लाल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से ट्रैकसूट, स्किनर व स्वेटर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का समापन संघ के संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन व सुझावों के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि लखीसराय जिले को “बिहार की कबड्डी राजधानी” के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी रहेगा।

रिपोर्ट – कृष्णदेव, लखीसराय

यह भी पढ़ें – Vijay Hazare Trophy : T20 वर्ल्डकप से पहले रिंकू की तबाही, ठोंका तूफानी शतक