Advertisement

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: धूम मचा रही है मूवी

तकरीबन तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद सुपर स्तर आमिर खान की फ़िल्म” सितारे ज़मीन पर” के जरिये आमिर खान ने बड़े पर्दे पर कम बैक किया है और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है रिलीज़ के पहले सप्ताह में सितारे ज़मीन पर ने अच्छी कमाई की है.

एकबार फिर से फ़िल्म निर्देशक R.S. प्रसन्ना की फ़िल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया है . आइये जानते हैं एक सप्ताह में फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है,

रिलीज का पहला सप्ताह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के मामले में सितारे जमीन पर के लिए शानदार तरीके से गुजरा है. इस पूरे वीक में कभी ऐसा नहीं लगा कि आमिर खान की फिल्म पटरी से नीचे उतरी हुई नजर आ रही है.

पहले दिन फ़िल्म ने 10.70 करोड़ के कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन 19.90 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन 26.70करोड़, चौथे और पांचवे दिन फ़िल्म ने 8.50-60 करोड़ का कलेक्शन किया छठे और सातवे दिन भी अच्छा प्रदर्शन रहा, इस प्रकार अब तक का टोटल नेट कलेक्शन 88.91 करोड़ रहा हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म ने गुरुवार को तकरीबन 7 करोड़ की कमाई की है, नॉन हॉलिडे की तुलना में ये आंकड़े काफ़ी असरदार हैं, अगर सातवें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब इस मूवी का नेट कलेक्शन 90 करोड़ करीब पहुंच गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म जल्दी ही अपना बजट निकाल लेगी. बताया जा रहा है कि आमिर खान कि फ़िल्म सितारे ज़मीन पर का कुल बजट ही 90 करोड़ हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *