Advertisement

PartnerCommunication: एक्सपर्ट्स बताते हैं, पार्टनर से क्या कभी नहीं छुपाना चाहिए

PartnerCommunication

RelationshipTips: किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे और ईमानदारी पर टिकी होती है. रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स और मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ बातें अगर लंबे समय तक पार्टनर से छुपाई जाएं, तो रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. चलिए जानते है कि वो कौन-सी बातें हैं जिन्हें कभी नहीं छुपाना चाहिए?

निषाद समाज की बड़ी मांग : बिन्द, बेलदार व केवट को मिले SC का दर्जा

भरोसा क्यों है सबसे जरूरी?
प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. समीर पारिख के अनुसार, रिश्ते में झूठ या अधूरी सच्चाई भरोसे को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. एक बार भरोसा टूट जाए, तो उसे दोबारा बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

1. अपनी भावनाएं और डर
कई लोग अपने डर, असुरक्षा या दुख को पार्टनर से छुपा लेते हैं, भावनाएं दबाने से गलतफहमियां बढ़ती हैं. खुलकर बात करने से रिश्ता मजबूत होता है.

2. फाइनेंशियल स्थिति
कमाई, कर्ज, खर्च या सेविंग्स से जुड़ी बातें छुपाना रिश्ते में बड़ा विवाद पैदा कर सकता है. मैरेज काउंसलर डॉ. अनिल कुमार बताते हैं कि पैसों को लेकर पारदर्शिता न हो तो शादीशुदा रिश्तों में तनाव बढ़ना तय है.

3. पास्ट रिलेशनशिप की सच्चाई
हर बात बताना जरूरी नहीं, लेकिन सच्चाई को पूरी तरह छुपाना भी ठीक नहीं, अधूरी या गलत जानकारी भविष्य में शक और असुरक्षा को जन्म देती है.

4. सेहत से जुड़ी अहम बातें
मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं छुपाने से पार्टनर गलत निष्कर्ष निकाल सकता है, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हेल्थ ट्रांसपेरेंसी रिश्ते में समझ और सहानुभूति बढ़ाती है.

5. नाखुशी और शिकायतें
किसी बात से परेशान होकर चुप रहना रिश्ते में दूरी बढ़ाता है. डॉ. समीर पारिख के अनुसार समस्या को दबाने के बजाय सही समय पर बात करना रिश्ते के लिए हेल्दी है.

कब बात करना है जरूरी?
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर कोई बात रिश्ते को प्रभावित कर सकती है, भविष्य के फैसलों से जुड़ी है, मानसिक तनाव बढ़ा रही है, तो उसे छुपाने के बजाय शांत और सम्मानजनक तरीके से पार्टनर से साझा करना चाहिए.

ये भी पढ़े-Relationship Tips: रिश्ते को मजबूत रखना है? ये आदतें आज ही छोड़ दें