Advertisement

“उम्र नहीं हुनर देखो”, वैभव को मिले टीम इंडिया में मौका, उठी जोरदार मांग

"Look at the talent, not the age", Vaibhav gets a chance in Team India, strong demand arises

नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2025 – भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई से बड़ी अपील की है। श्रीकांत का मानना है कि वैभव जैसी असाधारण प्रतिभा को उम्र के आधार पर नहीं रोका जाना चाहिए, खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में।

सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया

श्रीकांत ने सचिन तेंदुलकर के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह सचिन को कम उम्र में भारतीय टीम में मौका दिया गया था, उसी तरह वैभव सूर्यवंशी को भी जल्दी सीनियर सेटअप में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने वैभव की उम्र से ज्यादा उसकी प्रतिभा, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को प्राथमिकता देने की बात कही।

वैभव का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मात्र 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के लगाए और सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया। वह लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी ने चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत दावा पेश किया है।

श्रीकांत का साफ संदेश

श्रीकांत ने वैभव की निरंतरता से खासे प्रभावित होते हुए कहा, “वैभव हर जगह शतक बना रहा है, चाहे वह आईपीएल हो, अंडर-19 हो या कोई और स्तर। यह लड़का हर तरह के मैचों में हर किसी की धज्जियां उड़ा रहा है। इस लड़के में जबरदस्त क्षमता है और उसे जल्द भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।”

युवा बल्लेबाज का शानदार स्टैट्स
  • 15 यूथ वनडे मैचों में औसत 51.13
  • 2 शतक, 3 अर्धशतक
  • स्ट्राइक रेट 158.79

वैभव का यह स्टैट्स उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और आधुनिक क्रिकेट की समझ को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें – Aus Vs Eng : एशेज में 123 साल में पहली बार, एक दिन में गिरे 20 विकेट