पटना : बिहार की राजधानी पटना के कदवईपुरी स्थित ठाकुर प्रसाद कम्यूनिटी हॉल में बिन्द, बेलदार, निषाद एवं अति पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में बिन्द-बेलदार दिवस समारोह एवं आम सभा का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिन्द-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान, पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार बिन्द, भभुआ (कैमूर) के विधायक भरत बिन्द तथा सन ऑफ बिन्द-बेलदार के नाम से लोकप्रिय सकलदेव बिन्द ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बिन्द-बेलदार समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गणेश कुमार बिन्द ने कहा कि बिहार में बिन्द जाति की आबादी लगभग 65 से 70 लाख (5-6%) तथा बेलदार जाति की आबादी लगभग 30 लाख (3%) से अधिक है। बावजूद इसके आज़ादी के 78 वर्षों बाद भी इन समुदायों की सत्ता में भागीदारी नगण्य है। उन्होंने मांग रखी कि बिन्द, बेलदार, केवट, नोनिया, मल्लाह जैसी मछुआ समुदाय की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए, साथ ही विधायक भरत बिन्द को मंत्री पद और सकलदेव बिन्द को एमएलसी बनाया जाए।
मुख्य अतिथि भरत बिन्द ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें और समाज में एकजुट रहें, तभी राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन संभव है। वहीं विशिष्ट अतिथि सकलदेव बिन्द ने कहा कि अब समय है कि समाज एकजुट होकर सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
समाज के राजनीतिक एकजुटता के लिए नई पार्टी का गठन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल्मीकि कुमार बिन्द ने नारा दिया — “वोट हमारा, अधिकार तुम्हारा अब नहीं चलेगा।” उन्होंने कहा कि समाज को संगठित होकर अपनी राजनीतिक दिशा तय करनी होगी। वहीं संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभ्यानंद ने लोगों से नशामुक्त समाज की अपील की और युवाओं को रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस दिशा में युवा शक्ति सेना का गठन किया गया है, जो युवाओं को रोजगार मार्गदर्शन और व्यावसायिक शिक्षा में सहयोग करेगी।
कार्यक्रम उपरांत आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से अति पिछड़ा, पिछड़ा और दलित समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की गई। इस दल का उद्देश्य समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को एकजुट होकर आगे बढ़ाना होगा।
सभा को शिव रतन बिन्द, भगवान महतो बिन्द, उमाशंकर आर्य, वृंदा बिन्द, नन्हक महतो, राजकिशोर सिंह, राम जनम महतो, प्रहलाद बिन्द, शिव शंकर महतो बिन्द, कैलाश सिंह बिन्द, मीना देवी, मंजू सिंहा केवट, ललिता देवी और कौशल बिन्द समेत सभी जिलाध्यक्षों तथा महासचिवों ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें – खतरनाक इश्क़! प्रेमी जोड़े ने एक साथ खाया जहर, हालत गंभीर


























