Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर एक असाधारण किशोर प्रतिभा ने धूम मचा दी है। बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों पर 190 रन की तूफानी पारी खेली। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बिहार ने छह विकेट पर 574 रन बनाए, जो विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है।
आलोचनाओं का करारा जवाब
वैभव की यह पारी ऐसे समय आई जब अंडर-19 एशिया कप फाइनल में असफलता के बाद उनकी मानसिक मजबूती पर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग, गजब की ताकत और मैच की समझ दिखाते हुए साबित कर दिया कि वह उम्र से कहीं आगे का क्रिकेट खेल रहे हैं।
शशि थरूर और आकाश चोपड़ा की प्रशंसा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैभव की इस ऐतिहासिक पारी से खासे प्रभावित होते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “पिछली बार जब किसी 14 साल के बच्चे ने इतना असाधारण और प्रोडिजियस टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे। चयनकर्ता किस बात का इंतजार कर रहे हैं?”। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी इस पारी को असाधारण बताया और कहा कि अगर वैभव इसी तरह का प्रदर्शन आईपीएल में भी दोहराते हैं, तो भारतीय टीम में उनका चयन रोक पाना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल हो जाएगा।
आईपीएल और आगे की राह
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए गए वैभव सूर्यवंशी के लिए आने वाला आईपीएल सीजन बेहद अहम है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह बड़े मंच पर भी इसी बेखौफ अंदाज में रन बरसाते रहेंगे या फिर उन्हें सीखने के दौर से गुजरना पड़ेगा, जो हर महान खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता है।
यह भी पढ़ें – वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर अश्विन ने उठाए सवाल, जानिए मामला


























