Kidney Problems Symptoms: किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करने और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने का काम करता है, लेकिन अक्सर लोग इसके शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. अगर समय पर पहचान लिया जाए, तो गंभीर परेशानी से बचा जा सकता है.
Rohtas : कड़ाके की ठण्ड प्रशासन अलर्ट! कंबल, अलाव व जरूरतमंदो को राहत
ये हैं 5 लक्षण
बार‑बार पेशाब आना या कम होना
किडनी खराब होने पर सबसे पहले पेशाब की आदतों में बदलाव नजर आता है, रात में बार‑बार पेशाब आना, पेशाब का रंग गहरा या झागदार होना.
शरीर में सूजन
किडनी ठीक से काम न करने पर शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं. पैरों, टखनों और हाथों में सूजन, चेहरे या आँखों के आसपास हल्की सूजन.
थकान और कमजोरी
किडनी खराब होने पर खून में हीमोग्लोबिन कम हो सकता है, जिससे लगातार थकान महसूस होती है. काम करने की क्षमता कम होना, नींद के बावजूद शरीर में कमजोरी.
उच्च रक्तचाप
किडनी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती है. खराब होने पर रक्तचाप बढ़ सकता है, बार‑बार सिरदर्द या चक्कर
अनियंत्रित ब्लड प्रेशर.
पेट और पीठ में दर्द
किडनी में इंफेक्शन या पत्थरी की वजह से दर्द होना आम है, पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द, पेट में हल्की या तेज बेचैनी.
ये भी पढ़े-Diabetes control: बिना दवा के जानिए, ये आसान तरीका


























