NewYearTrip: नए साल 2026 पर विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है? घबराइए मत, हम लाए हैं उन देशों की लिस्ट जहां आप कम खर्च में यादगार ट्रिप कर सकते हैं. चलिए जानते हैें कि कौन-कौन से देश जा सकते हैं आप.
सेवा बना संकल्प: सेवानिवृत्त मनमोहन सिंह बिष्ट बने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल
ये देश हैं सबसे सस्ते
नेपाल– भारत के सबसे पास, नेपाल भारतीय यात्रियों के लिए वीज़ा‑फ्री और सस्ता डेस्टिनेशन है.
खर्च: ₹20,000–₹25,000 (4‑5 दिन)
खास जगहें: काठमांडू, पोखरा, पर्वतीय ट्रेक, इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट हो तो वीजा की जरूरत नहीं, फ्लाइट या बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
वियतनाम– दक्षिण‑पूर्व एशिया का यह देश सस्ते होटल, लोकल फूड और ई‑वीजा की वजह से बजट‑फ्रेंडली है.
खर्च: ₹25,000–₹30,000 (5 दिन)
देख सकते हैं: हनोई, हौ ची मिन्ह सिटी, हा लोंग बे, वहीं लोकल मार्केट्स से शॉपिंग करें और स्ट्रीट फूड ट्राय करें.
थाईलैंड– थाईलैंड अपने सस्ते बीचेस और नाइटलाइफ के लिए मशहूर है.
खर्च: ₹30,000 के आस‑पास (5–6 दिन)
जगहें: बैंकॉक, फुकेट, क्रबी, वहीं एयरटिकट जल्दी बुक करें और होस्टल/गेस्टहाउस चुनें.
श्रीलंका– सुंदर समुद्री तट और हेरिटेज साइट्स के लिए श्रीलंका एक बेहतरीन विकल्प है.
खर्च: ₹25,000–₹30,000 (4–5 दिन)
जगहें: कोलंबो, कंडी, नुवारा एलीया, इसके अलावा लोकल ट्रांसपोर्ट और स्ट्रीट फूड से खर्च कम करें.
इंडोनेशिया– खासकर बाली और जोग्जाकार्ता जैसे डेस्टिनेशन सस्ते हैं और खूबसूरत भी.
खर्च: ₹30,000–₹35,000 (5–6 दिन) बजट होटलों और लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
ट्रैवल टिप्स
फ्लाइट जल्दी बुक करें – कीमतें कम मिल सकती हैं, ऑफ‑सीजन ट्रिप प्लान करें, लोकल फूड और होस्टल/गेस्टहाउस में ठहरें, ऑनलाइन बुकिंग से सस्ते टिकट और होटल मिल सकते हैं.
इसे भी पढ़े-HairCareTips: बिना शैम्पू–बिना पानी! सर्दियों का बेस्ट हेयर क्लीनिंग ट्रिक

























