CoupleGoals: हर रिश्ता भरोसे, समझ और सम्मान पर टिका होता है, लेकिन कई बार हम अनजाने में ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो धीरे-धीरे रिश्ते में दरार डाल देती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे समय तक मजबूत और खुशहाल बना रहे, तो आज ही इन आदतों को छोड़ना बहुत जरूरी है.
शिक्षक बना भक्षक! दुष्कर्म के बाद छात्रा पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, टीचर गिरफ्तार
ये आदतें आज ही छोड़ दें
हर बात पर शक करना
बार-बार शक करना रिश्ते की नींव हिला देता है. शक से न सिर्फ भरोसा टूटता है, बल्कि पार्टनर खुद को घुटा हुआ महसूस करने लगता है, भरोसा किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत होता है.
बातचीत की कमी
कम्युनिकेशन की कमी कई गलतफहमियों को जन्म देती है. अगर आप अपनी बात खुलकर नहीं रखते या पार्टनर की बात सुनने से बचते हैं, तो दूरी बढ़ना तय है। समय निकालकर खुलकर बातचीत करना रिश्ते को मजबूत बनाता है.
छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा
हर बात पर नाराज होना या गुस्से में तीखे शब्द बोल देना रिश्ते को नुकसान पहुंचाता है, गुस्से में कही गई बातें बाद में पछतावे का कारण बनती हैं. शांत रहकर बात सुलझाना बेहतर होता है.
पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज करना
अगर आप अपने पार्टनर की भावनाओं, पसंद-नापसंद या जरूरतों को अहमियत नहीं देते, तो वह खुद को अकेला महसूस करने लगता है, रिश्ते में भावनात्मक समझ बेहद जरूरी है.
तुलना करने की आदत
अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करना सबसे बड़ी गलती है, इससे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है और रिश्ते में कड़वाहट आती है, हर इंसान अलग होता है और उसे उसी रूप में स्वीकार करना चाहिए.
समय न देना
काम, मोबाइल और सोशल मीडिया के बीच रिश्ते को समय न देना भी दूरी बढ़ाता है, साथ बिताया गया क्वालिटी टाइम रिश्ते को गहराई देता है.
यह भी पढ़े-FriendshipGoals: कितनी तरह की होती है दोस्ती? जानिए























