Advertisement

AtalBihariVajpayeeJayanti: अटल जयंती पर याद करें, कारगिल युद्ध की अनसुनी कहानी

Atal Bihari Vajpayee Kargil War: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. देश उनके उस नेतृत्व को याद करता है, जिसने संकट के समय भारत को एकजुट और मजबूत बनाया. वर्ष 1999 का कारगिल युद्ध ऐसा ही एक कठिन दौर था, जब अटल बिहारी वाजपेयी के शांत लेकिन दृढ़ फैसलों ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. कारगिल की यह जंग सिर्फ सीमा की रक्षा नहीं थी, बल्कि यह देश की अस्मिता और आत्मसम्मान की लड़ाई थी.

AMU Campus में दिनदहाड़े क़त्ल, शिक्षक को सिर में गोली मारकर हत्या

कैसे शुरू हुई कारगिल की जंग
1999 की गर्मियों में पाकिस्तान की सेना और घुसपैठियों ने चोरी-छिपे कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया, शुरुआत में इसे सामान्य घुसपैठ समझा गया, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी. दुश्मन का मकसद था भारत की सप्लाई लाइनों को काटना और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना.

अटल जी का संयमित लेकिन सख्त नेतृत्व
उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हाल ही में लाहौर बस यात्रा के जरिए शांति का संदेश दिया था. इसके बावजूद जब देश की सीमाएं खतरे में पड़ीं, तो उन्होंने बिना किसी भ्रम के सेना को पूरी छूट दी. अटल जी ने साफ कहा कि भारत अपनी जमीन की रक्षा करेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं करेगा, यही रणनीति बाद में भारत के लिए कूटनीतिक जीत भी साबित हुई.

ऑपरेशन विजय और भारतीय सेना का शौर्य
भारतीय सेना ने “ऑपरेशन विजय” के तहत दुर्गम पहाड़ियों पर दुश्मन को खदेड़ने का अभियान शुरू किया. ऊंचाई, ठंड और दुश्मन की मजबूत पोजिशन के बावजूद हमारे जवानों ने अद्भुत साहस दिखाया, कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीरों की वीरगाथाएं आज भी हर भारतीय को गर्व से भर देती हैं.

दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनकाब
अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे बड़ी रणनीतिक सफलता यह रही कि उन्होंने दुनिया को यह दिखा दिया कि आक्रामकता पाकिस्तान की ओर से हुई थी. भारत ने संयम और सबूतों के साथ अपनी बात अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखी, नतीजा यह हुआ कि वैश्विक समर्थन भारत के पक्ष में गया और पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा.

अटल जयंती पर कारगिल की सीख
कारगिल युद्ध ने यह साबित कर दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक कवि और वक्ता नहीं, बल्कि संकट में मजबूत निर्णय लेने वाले नेता थे, उन्होंने युद्ध के दौरान देश को भरोसा दिया, सेना का मनोबल बढ़ाया और अंततः भारत को विजय दिलाई.

ये भी पढ़े-Atal Bihari Vajpayee biography : राजनीती, कवी और भारत के लिए अटल समर्पण