Advertisement

Vijay Hazare Trophy : वैभव सूर्यवंशी के तूफानी 190 रन, बिहार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy: Vaibhav Suryavanshi's stormy 190 runs, Bihar sets world record

Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की टीम ने इतिहास रच दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 574 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस धमाकेदार टीम स्कोर में वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी कारण बनी, जिन्होंने 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड पारी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक ठोककर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे युवा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए और 150 रन मात्र 54 गेंदों पर पूरे कर दिए, जिससे वे दुनिया के सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनकी इस तूफानी पारी ने बिहार की टीम को वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया।

टीम का धमाकेदार प्रदर्शन

बिहार की टीम ने इस मैच में न सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, बल्कि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान साकिबुल गानी ने 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 56 गेंदों में 116 रन की पारी खेली। इस धमाकेदार टीम प्रदर्शन ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को पूरी तरह दबोच दिया।

बिहार का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बिहार ने इस मैच में 574 रन बनाकर पहले तमिलनाडु के 506 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। यह लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर है और इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गानी और आयुष लोहारूका की तिकड़ी ने बिहार की टीम को वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचाया।

वैभव सूर्यवंशी की इस तूफानी पारी और बिहार की टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर ने विजय हजारे ट्रॉफी को और भी यादगार बना दिया है। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की इस शानदार पारी ने उन्हें देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों में शामिल कर दिया है। बिहार की टीम की इस धमाकेदार जीत ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें – Vijay Hazare Trophy : 8 चौके, 9 छक्के रोहित शर्मा ने 94 गेंदों में ठोके 155 रन