Advertisement

Virtual reality headset : क्या आप तैयार हैं वर्चुअल दुनिया में जाने के लिए?

आज के समय में तकनीक इतना आगे बढ़ चुकी है कि वह काल्पनिक दुनिया को भी एक हेडसेट की मदद से असली दुनिया जैसा दिखा सकती है.

तकनीक हर दिन अपने नए रंग दिखा रही है, वह लोगों को बैठे बैठे दूसरी दुनिया में ले जाने में समर्थ हो चुकी है, और ये सब संभव है Virtual Reality Headset यानी VR headset के द्वारा. पहले वीआर हेडसेट सिर्फ़ गेम खेलने तक ही सीमित था, लेकिन अब ये शिक्षा, ट्रेनिंग, टूरिज्म, हेल्थ और यहां तक की कमाई के नए रास्ते भी खोल रहा है.

क्या है ये VR headset?

वीआर हेडसेट एक डिवाइस है जिसे हम आंखों पर पहनते है, इसे पहनने के बाद ऐसे लगता है जैसे आप सपनों में या किसी काल्पनिक दुनिया में चले गए हैं जैसे गेम, जंगल, समुद्र या चांद पर.

यह काम कैसे करता है?

इस हेडसेट में दो छोटी – छोटी स्क्रीन या एक स्प्लिट स्क्रीन होती है, जो दोनों आँखों को अलग अलग दृश्य दिखाती है, इससे एक 3D अनुभव मिलता है.
इसमें कुछ मोशन सेंसर्स लगे होते हैं जैसे Gyroscope, Accelerometer और Magnetometer, जो आपकी गर्दन की हरकत को पकड़ते हैं.

यह डिवाइस हेड ट्रैकिंग भी करता है यानी जब आप अपना सिर घुमाते हैं, तो स्क्रीन भी उसी हिसाब से हिलती है, जिससे लगता है कि आप उस वर्चुअल दुनिया में मौजूद हैं.

चारों तरफ़ से आने वाली आवाज़ें भी इसमें होती हैं, जो आपके अनुभव को और ज़्यादा रियल बना देती हैं जिससे आपको लगता है कि आप एक रियल जादुई दुनिया में हैं.

कुछ वीआर हेडसेट में हेड कंट्रोलर भी होता है जिसकी मदद से आप वर्चुअल दुनिया में किसी भी चीज़ को छू सकते हैं, पकड़ सकते हैं, फेंक सकते हैं या चला सकते हैं.

ये हेडसेट हमारी कैसे मदद करता है?

इस वीआर हेडसेट की मदद से अब बच्चे सिर्फ बोरिंग किताबें से ही नहीं बल्कि विआर में 3D ऑब्जेक्ट्स और दुनिया देख कर पढ़ाई कर सकते हैं.
बहुत सारी समस्याओं जैसे मानसिक तनाव, फोबिया और PTSD (post traumatic stress disorder) में भी असरदार होती है VR थेरेपी.

यूट्यूब और मेटावर्स में वीआर वीडियो एक नया ट्रेंड देखने को मिलता है. वीआर के ज़रिये लोग वर्चुअल इवेंट की प्लानिंग, गेम डेवलपमेंट, VR कंटेंट क्रिएशन, 3D डिज़ाइन करके पैसे कमा रहे हैं.

टूरिज्म में इसका खास इस्तेमाल देखने को मिलता है क्यूंकि ऐसी जगह जहां जाना आपके लिए मुश्किल है तो इसकी मदद से आप वहां वर्चुअली जा सकते हैं जैसे पेरिस का आइफ़िल टावर या समुद्र की गहराइयां.

ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन जाएगा भविष्य में- एक ऐसी वर्चुअल दुनिया, जो लगेगी एकदम असली.

आज की दुनिया में Virtual reality headset एक ऐसी चाबी बन चुकी है जो कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का दम रखती है. ये मनोरंजन के साथ साथ पढ़ाई, इलाज और कमाई का भी जरिया बनता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *