Advertisement

Knowledge Tips: भारत की सबसे साफ नदी कौन सी? जानिए

Cleanest River In India: भारत में नदियों को केवल जलस्रोत ही नहीं, बल्कि जीवनरेखा और आस्था का प्रतीक माना जाता है. जहां एक ओर कई नदियां प्रदूषण की मार झेल रही हैं, वहीं एक नदी ऐसी भी है जिसे भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है, आइए जानते हैं कौन सी है वह नदी और क्यों इसे यह दर्जा मिला है.

Knowledge Tips: ताजमहल बनाने में कितने साल लगे थे? जानिए

भारत की सबसे साफ नदी: उमंगोट (डावकी) नदी
मेघालय में बहने वाली उमंगोट नदी, जिसे डावकी नदी भी कहा जाता है, भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है, यह नदी इतनी साफ है कि इसका पानी शीशे की तरह पारदर्शी दिखाई देता है और नावें हवा में तैरती हुई प्रतीत होती हैं.

कहां बहती है उमंगोट नदी?
उमंगोट नदी मेघालय के डावकी गांव से होकर बहती है और भारत–बांग्लादेश सीमा का एक हिस्सा बनाती है, यह नदी पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच बहती है, जिससे इसका जल प्रदूषण से काफी हद तक बचा रहता है.

क्यों है इतनी साफ?
उमंगोट नदी के साफ होने के पीछे कई कारण हैं आसपास औद्योगिक गतिविधियों का अभाव, स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता और संरक्षण, प्लास्टिक और कचरा फेंकने पर सख्त नियंत्रण, प्राकृतिक झरनों से मिलने वाला शुद्ध जल.

बढ़ता खतरा
हाल के वर्षों में पर्यटन बढ़ने के कारण नदी पर प्रदूषण का खतरा भी मंडरा रहा है, प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

पर्यावरण के लिए मिसाल
उमंगोट नदी न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए भी एक उदाहरण है कि यदि मानव और प्रकृति में संतुलन बना रहे, तो नदियों को स्वच्छ रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़े-Breaking : अशोक धाम श्री राम कथा को लकेर प्रशासन का High Alert