नालंदा : साहित्य उत्सव 2025 में शामिल होने राजगीर पहुंचे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने बिहार और नालंदा की जमकर तारीफ की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजगीर शूटिंग के लिहाज से बेहद खूबसूरत जगह है और बिहार में अब साफ तौर पर सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है।

संजय मिश्रा ने कहा – बिहार पहले जैसा नहीं रहा
संजय मिश्रा ने कहा कि केवल फिल्म सिटी बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि बिहार में बनी फिल्मों को सही तरीके से रिलीज किया जाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने राज्य की सड़कों, फ्लाईओवर और कानून-व्यवस्था में हुए सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा।

मेरा परिवार बिहार में रहता है-संजय मिश्रा
उन्होंने बताया कि दिग्गज अभिनेता देव आनंद की फिल्म मेरा नाम जोकर की शूटिंग राजगीर में हो चुकी है, जबकि उनकी खुद की फिल्म कोट की पूरी शूटिंग नालंदा जिले में हुई थी। अपराध को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार अब क्राइम कैपिटल नहीं रहा और यहां लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

अभिनेता ने भावुक होते हुए कहा कि उनका परिवार भी बिहार में ही रहता है और वे यहां पूरी तरह सुरक्षित महसूस करते हैं। मौका मिलने पर उन्होंने बिहार में दोबारा फिल्म बनाने की इच्छा भी जताई।
वीरेंद्र कुमार – संवाददाता नालंदा
यह भी पढ़ें – दुर्गा मंदिर चोरी कांड : लाख रूपये इनामी चोर को पुलिस ने धर-दबोचा


























