Advertisement

Fact Check : अवतार-3 में गोविंदा के कैमियो ने चौंकाया, जानिए वायरल वीडियो का सच

Fact Check: Govinda's cameo in Avatar 3 surprised everyone; know the truth behind the viral video

बॉलीवुड : सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो और कुछ तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार : फायर एंड एस में कैमियो किया है। वीडियो में गोविंदा को नीले रंग के नावी अवतार में दिखाया गया है, इसके बाद फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई की क्या वाकई गोविंद हॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बने हैं। अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है।

वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी, AI से किया गया तैयार

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो और तस्वीर पूरी तरह से फर्जी हैं। इनका फिल्म अवतार फायर एंड ऐस से कोई लेना-देना नहीं है। यह कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें गोविंदा के चेहरे और हाव-भाव को अवतार फिल्म के कैरेक्टर पर एडिट कर दिया गया है।

वीडियो में गोविंदा को उनके मशहूर डायलॉग और देसी अंदाज में दिखाया गया है, जिससे यह क्लिप और भी ज्यादा मजेदार लगती है, लेकिन हकीकत में गोविंदा का फिल्म में कोई कैमियो नहीं है।

गोविंदा के पुराने बयान से बढ़ा कंफ्यूजन

इस अफवाह को हवा इसलिए भी मिली क्योंकि गोविंद पहले एक इंटरव्यू में दावा कर चुके हैं कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार में काम करने का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसी पुराने बयान की वजह से कई लोग यह मान बैठे हैं कि शायद अब वह अवतार फायर एंड ऐस में नजर आ गए हो। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई और मौजूदा फिल्म में गोविंदा के शामिल होने का दावा पूरी तरह गलत है।

सोशल मीडिया पर मजाक बना वीडियो

वोटर स्लिप को ज्यादातर यूजर्स ने मजाक और मीन कंटेंट के तौर पर शेयर किया है, लेकिन कई लोग इसे सच मान बैठे हैं। AI तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है की असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें – धुरंधर की सफलता से घमंडी हुए रणवीर सिंह, फरहान अख्तर की DON 3 को मारी लात ?