Advertisement

घर को जादुई बनाते हैं ये शानदार स्मार्ट गैजेट्स

आज का समय तकनीक का है, और जैसे जैसे ये समय आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे ही हमारे घर भी बदलते जा रहे हैं. अब घर सिर्फ ईंटें और सीमेंट से नहीं बने होते हैं, बल्कि इसमें होते हैं कुछ ऐसे गैजेट्स जो हमारी ज़िंदगी को और भी आरामदायक बना देते हैं.

ये तकनीक का ज़माना है जहां पहले लोग सिर्फ़ ईंटों से बने घरों में रहते थे और छत के नाम पर सिर्फ़ एक टीनशेड हुआ करता था आज वहीं लोग ऐसे घरों में रहते हैं जहां स्मार्ट गैजेट्स के द्वारा सारे काम किए जाते हैं.

क्या होते हैं ये स्मार्ट होम गैजेट्स?

स्मार्ट होम गैजेट्स ऐसे डिवाइस होते है जो इंटरनेट से जुड़े होते है और जिन्हें आप मोबाइल ऐप या वॉइस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं.

कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जो हमारे घरों को स्मार्ट बनाते हैं –

स्मार्ट लाइट्स
पहले लोगों को लाइट्स ऑन ऑफ करने के लिए स्विच की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब स्मार्ट लाइट्स आ गई है जिन्हें आप मोबाइल ऐप से या वॉइस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं, चाहे लाइट्स को ऑन ऑफ करना हो या उसका कलर और ब्राइटनेस बदलना हो, और तो और ये बिजली की भी बचत करती है.

स्मार्ट टीवी
अब टीवी सिर्फ चैनल देखने का ज़रिया नहीं रह गया है बल्कि इसमें अब Netflix, YouTube, Amazon Prime जैसे ऐप्स चलने लगे हैं, और तो और वॉइस कंट्रोल और एआई ये पता कर लेता है कि आप क्या क्या देखना पसंद करते हैं और उसके हिसाब से वो आपको कंटेंट सजेस्ट करता है.

स्मार्ट डोरबेल और कैमरा
जब कोई आपके दरवाज़े पर आता है तो ये आपको मोबाइल पर दिखा देता है, आप उसके द्वारा बात भी कर सकते हैं चाहे आप घर पर हों या बाहर.

वहीं स्मार्ट सीसीटीवी कैमरा मोशन डिटेक्ट करते हैं और अलर्ट भेजते हैं.

स्मार्ट किचन
आजकल ऐसे किचन गैजेट्स आ चुके हैं जो आपके किचन का काम और भी आसान बना देते है. स्मार्ट ओवन, एयर फ्रायर और कॉफ़ी मशीन ये सब मोबाइल के एक ऐप के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है.

इन गैजेट्स का ज्यादातर उपयोग बिजली की बचत के लिए किया जाता है और ये हमारे घर को सुरक्षित रखने में भी मदद करते हैं और इससे हमारा घर स्मार्ट और स्टाइलिश लगता है.

आज की इस स्मार्ट दुनिया में ये गैजेट्स सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि लोगों की जरूरत भी बन चुके हैं. ये ना सिर्फ आपके समय की बचत करते हैं बल्कि आपके जीवन को आसान, सुरक्षित और मजेदार बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *