Advertisement

छोटा पैकेट बड़ा धमाका: ये मिनी गैजेट्स करेंगे आपका बड़ा काम

समय जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे नई नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स आते जा रहे है जो हमारे जीने के ढंग को और आसान और मजेदार बना दे रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे छोटे-छोटे गैजेट्स भी हैं, जो सिर्फ दिखने में छोटे हैं लेकिन काम ऐसा करते हैं कि आप हैरान हो जायेंगे.

क्या हैं वो मिनी गैजेट्स?

ये मिनी गैजेट्स छोटे लेकिन दमदार हैं जो आपकी दैनिक ज़िंदगी को न सिर्फ़ स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि आपका वक्त, मेहनत और पैसा भी बचाते हैं.

  • ब्लूटूथ ट्रैकर- खोने की आदत अब नहीं

अगर आपको बार बार अपनी चाभियाँ, पर्स या मोबाइल खो देने की आदत है, तो यह छोटा सा गैजेट आपके बहुत काम आ सकता है.ये ट्रैकर आपका समान आपसे दूर होने पर एक बीप या अलार्म का साउंड देता है.
यह एक छोटा सा टैग होता है जिसे आप अपनी चाभी से या बैग से जोड़ सकते हैं, और मोबाइल ऐप के ज़रिये आप ट्रैक भी कर सकते हैं. Tile, AppleAirTag, Chipolo जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के ब्लूटूथ ट्रैकर कम बजट में मिल आ जाते हैं.

  • पोर्टेबल मिनी पॉवर बैंक- बिना चार्जर के चार्जिंग संभव
    आज के दौर में फ़ोन बिना चार्जिंग के सिर्फ एक सोपीस की तरह लगता है. ऐसे में एक मिनी पॉवर बैंक बहुत ज़्यादा काम आता है क्योंकि जब भी हम ट्रैवल करते है तो हर फ़ोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट नहीं होता, तो पॉवर बैंक की मदद से हम कहीं भी और कभी भी अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं.
  • Mini Clip Mic- कंटेंट क्रिएटर्स का छोटा सहारा

अगर आप रील्स शूट करते बनाते हैं, यूट्यूब पर शॉर्ट्स और वीडियोज बनाते हैं या ऑनलाइन क्लासेज लेते हैं, तो यह आपके सबसे ज़्यादा काम आता है क्योंकि ये आपकी आवाज़ को क्लियर कर देता है बैकग्राउंड नॉइज़ को भी हटा देता है.

  • फोल्डेबल माउस- ऑफिस और ट्रैवल में बेस्ट

जो लोग लैपटॉप पर काम करते हैं उनके लिए ये छोटा गैजेट बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि ये माउस मुड़कर छोटा सा हो जाता है और इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. इसका फायदा ये है कि ये कम जगह घेरता है और कम दाम में आ भी जाता है.

  • OTG (On-The-Go) Pendrive – फ़ोन का सीक्रेट स्टोरेज

अगर आपके फ़ोन में स्टोरेज भर जाती है तो यह pendrive बहुत काम आती है क्योंकि आप इसमें अपना 2 GB से लेकर 1 TB तक का डेटा आराम से स्टोर कर सकते हो.

ऐसे बहुत से मिनी गैजेट्स हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम आते हैं क्योंकि ये छोटे साइज के होकर भी बड़ा काम करते हैं.

मिनी गैजेट्स के कुछ नुकसान :

वो कहते हैं ना की हर चीज़ के अगर बहुत से फायदे हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होते है जैसे –

  • मिनी गैजेट्स छोटे होते हैं इस वजह से उनमें छोटी बैटरी होती है जो ज़्यादा देर तक काम नहीं करती है और उसे बार बार चार्ज करना पड़ता है.
  • इनमें बड़े प्रोसेसर या ज़्यादा फीचर्स नहीं होते है जिसके कारण ये बड़ी मशीनों या गैजेट्स से धीमे गति में काम करते हैं.
  • ये बहुत छोटे और हल्के होते हैं तो इनके खोने का और गिरने का डर रहता है, साथ ही इनको सही करवाना भी मुश्किल होता है.
  • कुछ स्मार्ट मिनी गैजेट्स हमारी लोकेशन या डेटा रिकॉर्ड करते हैं. अगर सिक्योरिटी नहीं हो तो हैकिंग या डेटा चोरी होने का भी खतरा रहता है.

ये मिनी गैजेट्स टेक्नोलॉजी का एक स्मार्ट और सुविधाजनक रूप है, ये दिखने में तो छोटे होते हैं लेकिन काम बड़े बड़े करते हैं. इनका उपयोग सही से करना जरूरी होता है ताकि हम इससे होने वाले नुकसान से बच सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *