Advertisement

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार क्रेटा कार डंपर में घुसी, 4 लोगों की मौत

Horrific road accident in Bijnor: High-speed Creta car rams into dumper, 4 killed

बिजनौर : जनपद बिजनौर के हरिद्वार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नांगल थाना क्षेत्र के जालपुर के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा घुसी, जिससे कार सवार चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

धार्मिक जलसे लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सराय आलम निवासी कारी इकबाल एक मशहूर अलीम थे। वह राहतपुर खुर्द गांव में आयोजित एक दीन के जलसे में धार्मिक प्रवचन देने गए थे। देर रात जलसा समाप्त होने के बाद अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन उन्हें उनके घर सराय आलम छोड़ने के लिए कार से निकले। चारों एक ही कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त, कार के उड़ गए परखच्चे

गांव से करीब 6 किलोमीटर पहले हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र के जालपुर के पास कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। ओवर स्पीड के चलते क्रेटा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चारों की इलाज के दौरान मौत, डंपर चालक फरार

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डंपर में फंसी कार को बाहर निकलवाया और कार के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार सामने आया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – फहीम अख्तर बिजनौर

यह भी पढ़ें – सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, जरूरी खबर! गैस गीजर से दम घुटने पर पति-पत्नी की मौत