Advertisement

अवैध गांजा के लेन-देन में चली गोलियां, अकोढ़ीगोला फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा

Shots were fired during illegal marijuana transactions; police revealed the Akodhigola firing incident.

रोहतास : बिहार में रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकड़िया में 9 दिसंबर 2025 की रात हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग अवैध गांजा के लेनदेन और 130 किलो गांजा के हिसाब किताब को लेकर हुआ भी बात का नतीजा थी। इस मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

130 किलो गांजा के हिसाब को लेकर हुआ था विवाद

रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी अतुलेश झा ने बताया कि 9 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पकड़िया में रितिक कुमार के घर पर कुछ अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की जा रही है। सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपियों के बीच करीब 130 किलो गांजा के अवैध लेनदेन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। यही विवाद बाद में हिंसक रूप ले बैठा और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया।

6 आरोपी गिरफ्तार, फरार की तलाश में छापेमारी जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला आसूचना इकाई (DIU) की तकनीकी सहायता भी ली गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की रात ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके बाद तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास दो स्मार्टफोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक के खिलाफ पहले से गांजा तस्करी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं इस पूरे मामले के सफल कुलसी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की गई है।

रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार

यह भी पढ़ें – मोकामा में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक, महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल